पंकज सिंह@sncurjanchal

म्योरपुर स्थानीय कस्बा में सोमवार को एम्बुलेंस के कम्पाउंडर व थाने के कांस्टेबल की रिपोर्ट पाजेटिव आने से म्योरपुर में हड़कम्प मच गई सी एच सी अधीक्षक डॉ फ़िरोज आबेदीन ने बताया कि दोनों किराए के मकान में एक साथ रहते थे और दोनों की रिपोर्ट पाजेटिव आयी

है।सोमवार कि शाम को लीलासी मोड़ की पश्चिम की गली को थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह,ग्राम प्रधान लालता जायसवाल की मौजूदगी में सील कर दिया गया है।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गली वालो को बाहर निकलने पर पाबन्द किया गया है उनके आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति गेट के पास से होगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal