बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
प्रशासन से मांगी मदद।
बभनी। विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बिछियारी प्रथम में चल रहे कयाकल्प के काम को ग्रामीणों की शिकायत पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुधीर पांडेय ने रोक दिया सुधीर पांडेय ने बताया कि विद्यालय कयाकल्प को लेकर लाखों की हेरा-फेरी चल रही है जिसमें बाउंड्रीवाल के काम में घटिया सामग्रियों का प्रयोग किया जा रहा हैऔर विद्यालय के कमरों का कायाकल्प तो कर दिया गया है लेकिन छतों से पानी टपक रहा है विकास खंड के समस्त कयाकल्प विद्यालयों के लिए शासन के द्वारा करोड़ों रुपए खर्च किया जा रहा है लेकिन ठेकेदार अपनी जेब मोटी करने के चक्कर में लगे हुए हैं जिन विद्यालयों का कायाकल्प कर दिया गया है उन विद्यालयों के तीन माह के बाद ही टाईल्स टूटने लगे हैं और छतों से परतें छोंड़ती दिख रही हैं जिसके लिए हमने प्रशासन से मदद की मांग किया है कि ग्रामीणों के साथ लोग कोई घटना न घट सके।बताते चलें कि कयाकल्प के नाम पर कुछ दुकान चिन्हित किए गए हैं जहां सप्लायरों के द्वारा तीन गुने दामों में बेंचा जा रहा है विगत माह पूर्व दर्जनों ग्राम प्रधानों ने चिंता जाहिर करते हुए बताया कि उच्च क्वालिटी की सामग्री बताकर घटिया सामान दे दिया जाता है जिसका प्रयोग कर हम पंचायत स्तर का काम करा तो देते हैं लेकिन महीने भर के अंदर ही सवाल हमारी छवि पर उठने लगता है जिससे हमारे विपक्षी मामला उठाकर चुनावी माहौल खराब करने में लगे होते हैं और दूसरी ओर अधिकारियों का खौफ बना होता है अधिकारी दबाव बनाकर काम जल्दी पूरा कराकर कागज तैयार कराने की होड़ में लगे हुए हैं काम जैसा भी हो तत्काल तैयार कराने की फटकार लगाते रहते हैं और कागजी कार्रवाई पूरी कर ली जाती है।मामले को देख भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से कयाकल्प मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal