म्योरपुर(पंकज सिंह)

म्योरपुर के अन्तर्गत बलियरी गांव में शनिवार एक अधेड़ का संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बढेर से लटकता शव मिलने से गांव में सनसनी मच गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भिजवा दिया। एस आई मिट्ठू प्रसाद ने बताया कि शनिवार को बलियरी गांव में हरदेव अगरिया 55 वर्ष पुत्र स्व० पहलू की घर के बढ़ेर पर रस्सी के सहारे लटकती लाश मिली है। ।शनिवार की सुबह परिजनों ने बढ़ेर पर अधेड़ का शव लटकता देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे मौके पर भीड़ लग गई।ग्रामीणों ने घटना की सूचना म्योरपुर पुलिस को दी।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसओ अजय कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेजकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गए।अधेड़ ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाई इसका खुलासा नही हो सका था।पुलिस अनुसार मृतक की मानसिक संतुलन ठीक नही थी। और वह बेटे बहु से अलग रहता था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal