
बीजपुर (सोनभद्र) मध्यप्रदेश से बीजपुर के रास्ते ओवरलोड बालू सहित ट्रेलर और भारी वाहनों के आवागमन से उसपर पड़ने वाले दर्जनों पुल सहित पूरी सड़क टूट कर गढ्ढे में तब्दील हो गयी है। सिरसोती के पास एनटीपीसी का एक पुल जर्जर होंने के कारण उस पर मरम्मत का कार्य काफी दिनों से चलने के कारण प्रबन्धन ने पुल से फिरहाल आवागमन बन्द किया है जिसके चलते भारीवाहन अधौरा होते हुए परियोजना बाउंड्री के किनारे बनी सड़क से आ जा रहे हैं।जिससे पूरी सड़क गढ्ढे और कीचङ से सराबोर हो चुकी है रास्ते मे पड़ने वाले गांव सिरसोती , अधौरा, झंडीपहाड़ी , डोडहर , पुनर्वास के विस्थापित रहवासियों के लिए आवागन दुरुह हो गया है। बराबर भारी वाहनों के आवागन से कीचड़ युक्त सड़क पर साइकिल सवार सहित बाइक चालक आये दिन दर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं। पैदल चलने वालों का पुरसाहाल नही है कब कहाँ ट्रक चालक दुर्घटना का शिकार बना दे बराबर लोगों में भय बना हुआ है। गौरतलब हो कि अभी सप्ताह भर पहले ट्रक टायर से उछली गिट्टी के कारण पुनर्वास के एक युवक का

जबड़ा टूट चुका है जिसका वाराणसी में इलाज चल रहा है। आये दिन हो रही सड़क दुर्घटना से हर आमोखास काफी भयभीत हो चुका है। सिरसोती से रेनुकोट तक सड़क गढ्ढे में तब्दील हो चुकी है। बैढन से म्योरपुर तक पड़ने वाले सड़क में जगह जगह दर्जनों पुल जर्जर हो चुके हैं। उधर एनटीपीसी प्रबन्धन भी इस सड़क से भारी और ओवरलोड वाहनों के चलने पर आपत्ति जता चुका है प्रबन्धन का कहना है कि अगर इसी तरह से ओवरलोड ट्रकों का संचालन होता रहा तो क्षतिग्रस्त पुल टूटने पर रिहंद परियोजना से बिधुत उत्पादन पर संकट उत्पन्न हो सकता है। पुनर्वास के विस्थापित दर्जनो बार इस सड़क से बड़े वाहनों के संचालन पर प्रति बन्ध को लेकर धरना प्रदर्शन और चक्काजाम तक कर चुके है। सैकड़ो लोगों ने जिलाधिकारी को संयुक्त रुप से शिकायती पत्र भेज कर तत्काल सड़क से बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal