
ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय इलाके में कोरोनावायरस के मद्देनजर आज पहली बार ग्रामीणों का सैंपल रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग विंढमगंज बाजार के मुडीसेमर तिराहे पर लिया गया
कोरोनावायरस चेकअप टीम में आए डॉ विनय श्रीवास्तव ने मौजूद ग्रामीणों को बताते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप जगह-जगह ग्रामीणों का भी कोरोना के सैंपल लिया जा रहा है आप सभी लोग सैंपल देने के दौरान अपना आधार कार्ड लेकर के आए और इस महामारी किए चयन की कड़ी को तोड़ने के लिए चेकअप जरूर कराएं ताकि आप स्वयं तथा अपने परिवार गांव समाज का जीवन सुरक्षित बचा सके आप सभी लोग सरकार के द्वारा दिए जा रहे दिशा निर्देश का अक्षरसह पालन करें वह यह मेडिकल टीम की बैन गांव गांव जाकर कैंप लगा रही है तथा आप सभी ग्रामीणों का निशुल्क चेकअप कर रही है जिसका आप सभी लोग लाभ उठाएं आज 47 लोगों का सैंपल कोरोना चेकअप के लिए यहां से लिया गया करोना चेक अप टीम में फार्मासिस्ट मनोज कुमार लैब टेक्नीशियन राम कैलाश व शिवम कुमार विशाल कुमार मौजूद थे
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal