सोनभद्र।रावर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के केकराही के पास परसाैना गांव में किसान गोविन्द प्रसाद के निजी कुंआ में गत रात्रि एक बछड़ा गिर गया जिसे आज बुधवार को सुबह काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
किसान गोविन्द प्रसाद ने बताया कि बछड़ा कब गिरा इसकी जानकारी नहीं है लेकिन सुबह जब वह खेत की तरफ गए तो कुआं में उन्हें कुछ हलचल सी महसूस हुई जब नजदीक जाकर देखा तो कुआं में बछड़ा गिरा था जो की जीवित अवस्था में था, फिर काफी प्रयास किया गया लेकिन बछड़े को बाहर नहीं निकाला जा सका, बछड़े को बाहर निकालने का कोई रास्ता नहीं मिलने पर किसान गोविन्द प्रसाद के द्वारा 112 पर फोन कर सारी जानकारी दी गई लगभग एक घंटा बाद पुलिस के दो जवान के साथ फायर ब्रिगेड के लोग आए और फिर पुलिस व फायर ब्रिगेड की सहायता से किसान गोविन्द प्रसाद स्वयं कुंए में नीचे गए और बछड़े को रस्सी की सहायता से बांधा फिर लोगों की सहायता से बाहर निकाला गया। समाचार लिखे जाने तक बछड़े की हालत नाजुक बताई गई।
बताते चलें कि इस समय खेती बारी का समय चल रहा है किसान किसी तरह से अपना काम चला रहे हैं ऐसे में किसानों के पास बहुत बड़ी समस्या यह है कि पूरे गांव में आवारा पशु घूमते रहते हैं किसान गोविन्द प्रसाद ने बताया कि बाहर दूसरे गांव के लोग रात्रि में पशुओं को लाकर गांव में छोड़ जाते हैं वहीं पशु हमारी फसल बर्बाद करते रहते हैं, और उन्हीं आवारा पशुओं में से एक बछड़ा आज कुआं में गिर गया, वह तो अच्छा हुआ कि किसान ने समय पर ही देख लिया नहीं तो बछड़ा कुएं में ही मर जाता और बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती ग्राम वासियों का कहना है कि सरकार, शासन व प्रशासन की तरफ से इन आवारा पशुओं की समुचित व्यवस्था करानी चाहिए जिससे हमारी समस्या से निजात मिल सके।
वहां मौजूद लोगों में नारद मुनि पाण्डेय, गोविन्द प्रसाद, विश्वनाथ, त्रिलोकीनाथ, सौम्य, राजेश, बृजेश, इत्यादि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal