33 केबीए की लाइन में फाल्ट ,32 घण्टे से 2 लाख की आबादी अंधेरे में , उमस से बच्चे बूढ़े बिलबिलाए

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र)पिपरी से नधिरा , म्योरपुर , बभनी , बीजपुर के 33 के वी सब स्टेशन में पिछले 32घण्टे से अंधेरा पसरा पड़ा है। चारो सबस्टेशन से लगे लगभग दो लाख आबादी को अंधेरे में भीषण गर्मी, उमस से रात की नींद हराम हो गयी है। बरसात के मौसम में विषैले जीव जंतुओं का खतरा तथा मच्छरों के बढ़े प्रकोप से आये दिन बिजली के फाल्ट से ग्रामीण इलाके के रहवासियों का जीवन नारकीय हो गया है। बताया जाता है कि सोमवार को दोपहर इलाके में हल्की बारिश हुई l इसी बारिस के कहर से 33 हजार की पिपरी से आने वाली मेन लाइन में म्योरपुर के जंगल में कहीं फाल्ट आगया जिसके कारण पूरे दक्षिणांचल की बिजली गुल हो गई। यह कोई नई बात नहीं है आये दिन मेन लाइन में आ रहे फाल्ट से ग्रामीण जनता अब पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है। दो से तीन दिन में जब तक फाल्ट को ठीक किया जाता है तब तक फिर बरसात अथवा

आकाशिय बिजली का कहर , तेज हवा के कारण फिर बड़ा फाल्ट खड़ा हो जाता है जिसके कारण महीने में नाम मात्र को दर्शन के लिए बिजली दिखयी देती है। जिससे सरकार द्वारा ग्रामीण इलाके में 18 घण्टे बिजली देने का दावा खोखला सावित हो रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई घोषणा के अनुसार क्षेत्र में बिजली आपूर्ति हो रही है कि नहीं इसको देखना सांसद विधायक और क्षेत्रीय सत्ताधारी नेताओं की भी जिम्मेदारी बनती है लेकिन उनके द्वारा भी चुप्पी मार लिया गया है l इसबाबत क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो, सांसद पकौड़ी लाल कोल से सम्पर्क कर जानने की कोशिश की गई कि क्या बिजली आपूर्ति को दुरुस्त करने के लिए किसी ने ऊर्जा मंत्रालय को कभी चिट्ठी पत्री लिखी है तो जबाब में आया कि अखबारों , सोशलमीडिया में पढ़ते तो हैं लेकिन इस सम्बंध में कोई पत्र किसी ने नही लिखा है। । क्षेत्रीय नेताओं ने बिजली आपूर्ति व्यवस्था सही करवाने के लिए अभी तक आवाज क्यों नहीं उठाई गई इसका सटीक कारण कोई भी बताने के लिए तैयार नहीं है l बहरहाल मुख्यमंत्री की गांव में 18 घंटे की बिजली आपूर्ति की घोषणा दुद्धी विधानसभा के गांव के लिए हवा हवाई साबित होने लगी है l

क्या कहते हैं सत्ताधारी पार्टी के नेता —-
भाजपा के शक्ति नगर मंडल के मंडल अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि बिजली समस्या के बारे में सुनता हूं लेकिन आज तक समस्या समाधान के बारे में कोई भी पत्र नहीं लिखा हूं l

बभनी मंडल के अध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे ने बताया कि दक्षिणांचल के म्योरपुर एवं बभनी ब्लाक में अनियमित विद्युत आपूर्ति बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है उनके द्वारा फोन पर अधिशासी अभियंता और अवर अभियंता से टेलिफोनिक वार्ता तो होती रहती है लेकिन पत्राचार नहीं किया गया है l
मंडल उपाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रहरि एवं श्याम कार्तिक दुबे ने बताया कि उनके द्वारा भी बिजली समस्या से संबंधित शासन प्रशासन को अभी तक कोई पत्र नहीं लिखा गया है l

Translate »