रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) सेवकामोड टेकुआ सम्पर्क मार्ग पर मंगलवार को एक ट्रैक्टर गड्डे में घुस गया और पलटते पलटते बच गया हादसे में चालक को हल्की फुल्की चोट भी आई है । जानकारी के अनुसार मंगलवार को रामधनी का पुत्र मंशा राम अपना ट्रैक्टर लेकर खेत की जुताई करने टेकुआ जा रहा था रास्ते भर गढ्ढा होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक बड़े गड्ढे में जा घुसा चालक की सतर्कता से ट्रैक्टर पलटते पलटते बचा गया ।मौके पर अफरा तफरी मच गई ग्रामीणों की मदद से जेसीबी बुलाकर किसी प्रकार से ट्रैक्टर को गढ्ढे से निकाला गया। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है बरसात के समय गड्ढों में पानी भर जाता हैं जिससे अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों ने सम्बंधित विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क की मरम्मत की मांग की।
गौरतलब हो कि योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में गढ्ढा मुक्त सड़क का वादा किया था लेकिन सड़को में बड़े बड़े गढ्ढो में जब ट्रैक्टर नहीं चल सकते तो सहज अंदाज लगाया जा सकता है कि दो पहिया और चार पहिया वाहन कैसे आते जाते होंगे। ग्रामीणों में सड़क को लेकर खासा आक्रोश है।