एनटीपीसी द्वारा बनवाई जा रही बैरिकेटिंग की जाँच में पहुँचे एसडीएम , प्रबन्धन ने अपनी समस्या बताई

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) बीजपुर बैढ़न बस मार्ग पर बैरिकेडिंग निर्माण से बसों का संचालन रुक जाने से घबराए आक्रोशित बस संचालकों द्वारा बारकेडिंग निर्माण पर रोक लगाए जाने के लिए एसडीएम दुद्धी से गुहार लगाया । मामले को संज्ञान में लेते हुए सोमवार को बीजपुर पहुंचे एसडीएम दुद्धी एवं सीओ ने मौके पर जाकर बैरिकेडिंग स्थल का निरीक्षण किया । एनटीपीसी रिहंद द्वारा अपनी बनवाई हुई सड़क पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाए जाने हेतु बनवाए जा रहे बैरिकेडिंग निर्माण पर अब माहौल गर्म होता दिख रहा है l भारी वाहनों बालू लदे ट्रकों एवं ट्रेलरो के आवागमन से करोड़ों रुपए की लागत से एनटीपीसी द्वारा बनवाई गई उक्त सड़क एवं उस पर पड़ने वाले लगभग दो दर्जन पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं ऐसे में उनके अनुरक्षण में भी एनटीपीसी रिहंद को करोड़ों खर्च करना पड़ रहा है ।भारी वाहनों के आवागमन को रोक लगाने के लिए रिहंद परियोजना प्रबंधन द्वारा सड़क पर सिरसोती में स्थाई बैरिकेडिंग निर्माण कार्य का प्रारंभ कराया गया है l एनटीपीसी रिहंद नगर द्वारा सड़क पर वर्तमान समय में भी कई पुलों का अनुरक्षण कराया जा रहा है लेकिन भारी वाहनों के आवागमन से पुलों का अनुरक्षण कार्य भी प्रभावित हो रहा है l बस संचालकों द्वारा मामला अब एसडीएम दुद्धी तक पहुंचने के बाद संभावना जताई जा रही है कि एनटीपीसी रिहंद प्रबंधन से वार्ता कर किसी अन्य वैकल्पिक उपायों को तलाशा जाएगा l मामले की जाँच में सोमवार को एसडीएम दुद्धि सुशील कुमार , सीओ संजय वर्मा तथा एनटीपीसी अपर महाप्रबन्धक मानव संसाधन के एस मूर्ति के बीच काफी देर तक हुई वार्ता के बाद मामले में कोई सटीक निष्कर्ष नही निकल पाया। उधर इस बाबत प्रबन्धन का कहना है कि यह हमारी सड़क है इस पर हमने पुल बनाया है जो केवल परियोजना के बिजली उत्पादन हित में बनवाई गई है अगर इस पर बड़ी गाड़ियों का संचालन जारी रहा तो कभी भी पुल बैठने से प्लांट का कोयला बन्द होने से परियोजना बन्द हो सकती हैं। सम्भ्रान्तजनों का कहना हैं कि जनहित में बड़ी और ओवरलोड गाड़ियों का आवागमन हो बन्द होना चाहिए। बैढन बीजपुर सम्पर्क सड़क से ओवर लोड बालू सहित बड़ी गाड़ियों का आवागमन पूर्ण रूप से बन्द होना चाहिए। इस सम्बंध में पुनर्वास सहित सिरसोती , नकटू , नेमना आदि के ग्रामीणों ग्राम प्रधानों की माँग है कि बड़ी ट्रकों के संचालन से सड़क तो गढ्ढे में तब्दील हो ही रही है बड़े बड़े पुल जर्जर हो चुके हैं। इसके लिए एनटीपीसी प्रबन्धन द्वारा बैरिकेटिंग कर सम्पर्क सड़क से बड़ी गाड़ियों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाने की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। लोगो ने बताया कि इन्ही ट्रकों से अब तक दर्जनो इंसान सहित इतने ही पशुओं की ट्रक दुर्घटना में दर्द नाक मौत हो चुकी है और कई लोगों के घरों में दरार पड़ गयी है जो जानलेवा साबित हो रहे हैं। क्षेत्र के सम्भ्रांतजनों के अनुसार इस रोड से बड़ी गाड़ियों को बन्द करने के लिए हम लोग पिछले दो तीन साल से हड़ताल और आंदोलन किया, पत्र लिखा और विधायक जी को बुलाया लेकिन रोड बंद नही हो पाया था आज एनटीपीसी की पहल सराहनीय हैं। ओवरलोड ट्रक हम ग्रामीणों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे थे इसका संचालन पूर्ण रूप से बन्द होना जनहित में है।

Translate »