बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
मामला बभनी थाना क्षेत्र के डूभा में भाजपा कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला का ।
शनिवार की शाम चार बजे भाजपा कार्यकर्ता के घर में घुसकर चार दबंगों ने किया था जानलेवा हमला।
बभनी। थाना क्षेत्र के डूभा गांव में शनिवार की शाम चार बजे के लगभग भाजपा कार्यकर्ता दिवाकर चौबे के घर के समीप निजी ढाबे पर कुछ दबंग किस्म के लोगो ने घर मे घुसकर जानलेवा हमला किया था।
जिसके बाद आस-पास के लोगों के द्वारा बभनी पुलिस को सूचना दी गई थी जिसके बाद पीड़ित के द्वारा लिखित नामजद तहरीर मिलने के बाद चार नामजद व एक अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था।
लेकिन आज 48 घंटे बीत जाने के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है जब इस संबंध में भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से न लेते हुए चुपचाप बैठी हुई है इस बात से पता चलता है कि पुलिस के द्वारा अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है जिससे आने वाले दिनों में अपराधियों के हौसले बुलंद होंगे।इसके लिए आरोपियों के गिरफ्तारी की अतिशीघ्र मांग की है।
वही भाजयुमो बभनी मंडल अध्यक्ष सुधीर पांडेय ने कहा कि किसी के घर पर जाकर किसी के ऊपर जानलेवा हमला करना और पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को खुला छोड़ देना यह बात आरोपियों को संरक्षण देकर बढ़ावा देने वाली बात है यदि तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम कल अपने कार्यकर्त्ताओं के साथ थाने का घेराव कर धरने पर बैठने को मजबूर होंगें।
जिसे लेकर क्षेत्र मे तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म बना हुआ है ।इस संबंध मे प्रभारी निरीक्षक से संपर्क किया गया तो संपर्क नही हो सका और बभनी थाने के सब इंस्पेक्टर संजय पाल से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी डूभा तिराहे से हो गयी है और बभनी थाने के कंप्यूटर आपरेटर को कोरोना केस होने के कारण थोडी समस्या आ गयीं है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal