बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
यदि अवैध खनन पर रोक नहीं लगी तो जनता के साथ हम आंदोलन के लिए होंगे मजबूर। सुधीर पांडेय।
बभनी। थाना क्षेत्र से छत्तीसगढ़ से आने वाली ओवरलोड बालू से लदी सैकड़ों ट्रकें प्रतिदिन बभनी थाने से होकर गुजरती हैं जिससे प्रशासन व वन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है ओवरलोड बालू का परिवहन दिन दूना रात चौगुना बढ़ता जा रहा है बताते चलें कि बभनी थाना क्षेत्र के सागोबांध में भी पांगन नदी से बालू के अवैध परिवहन का सिलसिला चलता रहा है जिस बात को लेकर ग्रामीणों के द्वारा कई बार प्रर्दशन भी किया जा चुका है ग्रामीणों का कहना है कि बालू से भरे अवैध ओवरलोड परिवहन से सारी सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं और राजस्व की भी छति हो रही है। जहां सरकार एक ओर गड्ढामुक्त सड़कों के सपने को साकार करने में लगी हुई है वहीं बालू व्यवसाई इसे धरासाई करने में लगे हुए हैं जिससे करोड़ों की लागत में बनी सड़कें अपनी दुर्दशाओं पर आंसू बहा रही हैं जिस बात को लेकर प्रशासन व वन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है इस बात को लेकर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुधीर पांडेय ने बताया कि ओवरलोड ट्रकों के परिवहन को लेकर जब अभियान चलाया जाता है तब कभी दो चार वाहनों को सीज कर खानापूर्ति कर दी जाती है सुधीर पांडेय ने बताया कि यदि ओवरलोड वाहनों का सिलसिला कम नहीं हुआ तो हम ग्रामीणों की समस्यायों को लेकर आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे।इस संबंध में सपा प्रदेश सचिव रुखशाना खानम का कहना है कि जब किसी गरीब किसान का घर बनाना होता है तब एक ट्रैक्टर पकड़ कर सीज कर लिया जाता है और लाखों रुपए जुर्माना लिए जाते हैं जिससे ट्रैक्टर मालिक भी ट्रैक्टर घर पर ही खड़ा करने को मजबूर हो जाते हैं और जब सैकड़ों वाहन सड़कों पर फर्राटे भरते हुए चलाए जाते हैं तब किसी के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की जाती कभी ओवरलोड वाहन चेकिंग अभियान चलाकर केवल दो चार वाहनों को सीज कर दिया जाता है इस मामले को लेकर प्रशासन व वन प्रशासन की रवैया उचित नहीं है।
अवध नारायण मिश्र ।वन क्षेत्राधिकारी बभनी।
अन्यप्रांतों से सैकड़ोंओवरलोड वाहनों का गुजरना यह चिंता का विषय है जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन व खनन विभाग की है इस मामले को लेकर ओवरलोड वाहनों के लिए सक्रियता से जांच करने की आवश्यकता है।