अधिकारियों के पल पल बदलते फरमान से जनता में फैल रहा भ्रम

समर जायसवाल-

सोशल मीडिया पर कही 10 तो कही 14 दिन आवश्यक सेवाओं को छोड़कर चल रहीं बन्दी की खबर

नगर पंचायत के द्वारा दुद्धी क़स्बे में 29 जुलाई तक बंदी का हो रहा प्रचार

जिलाधिकारी के द्वारा आज र जारी बाइट के मुताबिक घोषित कंटेन्मेंट जोन में कल सोमवार से 26 जुलाई तक किसी भी प्रकार की गतिविधि नही होगी

देर शाम उपजिलाधिकारी दुद्धी के द्वारा जारी आदेश के मुताबिक दुद्धी ,रेनुकट ,पिपरी को कंटेन्मेंट जोन घोषित करते हुए कल 20 जुलाई से 24 जुलाई तक ही बंदी रहने की बात कहीं गयी है ।

Translate »