चार बैटरी चोरा चोर हुए रफूचक्कर पुलिस जांच में जुटी

पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchalम्योरपुर थाना क्षेत्र के बलियरी गांव स्थित एक नवनिर्मित मकान से शनिवार रात्रि अज्ञात चोरों ने सोलर प्लेट में लगने वाली 4 बैटरी को चोर उड़ा रफूचक्कर हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी समाजसेवी लक्ष्मी नारायण जायसवाल सुबह जब अपने नवनिर्मित मकान पर पहुंचे तो सोलर प्लेट कि चारों बैटरी गायब देख हैरान रह गए देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई घर वालों ने इसकी सूचना म्योरपुर थाना को दी गयी सूचना पर पहुंचे एसआई मिट्ठू प्रसाद मौके पर पहुच जांच में जूट गए समाज सेवी के पुत्र महेश जायसवाल ने जांच करने आये पुलिस को बताया कि ये अभी मकान बन रहा है हम लोग रात 11 बजे तक अपने नव निर्मित मकान पर हीथे उसके बाद घर चले गए चोरों ने देर रात मौका देख बैटरी चोरी को अंजाम दिया है आशका जताया कि यह चोर आस-पास के ही होंगे पुलिस अगर कुछ लोगो को चिन्हित कर पूछ ताछ करे तो हक़ीक़क्त सामने आ सकती है जन चर्चा पर गौर करे तो कस्बे में एक कबाड़ की दुकान खुलने से कहि छोटे मोटे चोर सक्रिय तो नही हो गए है इन दिनों बैटरी चोरी की बड़ती घटनाओं से ट्रेक्टर स्वामी भी परेशान है अभी कुछ दिन पहले भी देवरी मेन रोड़ से एक ट्रेक्टर में लगे बैटरी को चोरो द्वारा चोरी कर ली गयी थी ऐसा लगता है चोर बैटरी चोरी को ही अपना मुख्य धन्धा बना लिए वही इस मामले में जांच कर रहे एस.आई मिट्टू प्रसाद ने बताया कि महेश जायसवाल द्वारा तहरीर दिया गया है पुलिस जांच में जुटी है।

Translate »