पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर वन क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में वर्षा काल के दौरान अवैध वन भूमि जोतने की ओड़ सी लग गयी है विभिन्न अंचलों में कई बीघे वन भूमि अवैध कब्जे के गिरफ्त में आ चुके है रेंज क्षेत्र के परनी बांध के पास

जहाँ वन विभाग ने पौध रोपण किया था कुछ ग्रामीणों द्वारा उक्त स्थान पर कब्जे का करने की शिकायत ग्रामीणों ने की थी शिकायत की सूचना पर पहुचे वन दरोगा बिजेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुँच अवैध रूप से बनाई गई झोपड़ी को उखाड़ फेंका तथा जोती

गई वन भूमि पर खैर एवं बबूर के बीज की बुवाई करा दी वन विभाग के इस कार्रवाई से अवैध कब्जाकर्ताओ में हड़कंप की स्थिति बन गई है ग्रामीणों ने वन विभाग की इस कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए अन्य ग्रामों में हुए अवैध कब्जे को अविलंब हटाने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal