खनन क्षेत्र में विस्फोटकों के लाइसेंस धारकों द्वारा मनमाना तरीके से विस्फोटक बेचा जा रहा है

धारा 20 के होने से सोनभद्र में रोजगार की बढ़ी संभावना

लगातार सरकार को बदनाम करने की साज़िश

सोनभद्र।लगातार बंदी व मंदी की मार झेल रहे खनन उद्योग को धारा 20 प्रकाशन के बाद पुनर्जीवन मिलने से बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावना शुरू हो गयी है। बीजेपी पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ने कहा खनन क्षेत्र में धारा 20 करके मुख्यमंत्री जी रोजगार की संभावना को बढ़ाया है खनन से डाला ओबरा चोपन ही बल्कि पूरा सोनभद्र प्रभावित होता है हजारों मजदूरों को रोजगार मिलता है व्यापारी भी खुशहाल रहता है बेरोजगार नौजवान भी रोजगार पाता है लेकिन शुक्रवार को बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में लाइसेंस प्राप्त विस्फोटक सप्लायरों द्वारा लोकप्रिय सरकार को बदनाम करने के उद्देश्य से सोची समझी रणनीति के तहत खनन क्षेत्र में विस्फोटक सप्लाई रोक दी।जिससे हजारों मजदूरों सहित कम्प्रेशर मजदूर,टिपर चालक सहित खनन क्षेत्र के व्यवसायियों का काम बंद रहा।जहा शनिवार व रविवार को प्रदेश सरकार के निर्देशन में लॉक डाउन होने से कार्य ठप रहता है वही सप्ताह में 5 दिन खनन कार्य होने के समय भी शुक्रवार को पूरे खनन क्षेत्र में ब्लास्टिंग न होने से कार्य ठप रहा।जहा प्रदेश सरकार मजदूरों व व्यवसायियों के हितों के लिए कटिबद्ध है वही विस्फोटक सप्लायरों द्वारा तुगलगी व्यवस्था के तहत विस्फोटक सप्लाई रोकना समझ से परे है। धर्मवीर तिवारी ने जिलाधिकारी से कहा कि मामले को गम्भीरता से लेते हुए विस्फोटकों के लाइसेंस धारकों की जांच कर विस्फोटक सप्लायरों पर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। ताकि खनन क्षेत्र में जो अवैध विस्फोटक बेच रहे है उसपर रोक लगे और विस्फोटक लाइसेंस धारक मनमाना न कर सके।

Translate »