स्वास्थ्य डेस्क। जानिये पंडित वीर विक्रम नारायण पांडेय जी से मुँह के छालो का आसन घरेलू उपाय…

अक्सर पेट खराब होने पर लोग मुंह के छालों से बहुत परेशानी में पड़ जाते हैं।कुछ भी खा नहीं पाते। तो इस प्रयोग को आजमायें। छाले एक दो बार के प्रयोग से खत्म हो जाऐंगे।
सबसे पहले समतल भूमि पर लेट जाऐं। और एक बताशा नाभि के ऊपर रखें। पानी की दो तीन बूँदें बताशा के ऊपर टपकाऐं दो मिनट में बूँदें बताशा में समा जाऐं तो दो तीन बूँदें और टपका दें!
उसके बाद आप महसूस करने लगेंगे कि नाभि के आसपास का क्षेत्र बर्फ जैसा होने लगा है। इसी अवस्था में दस मिनट पड़े रहें। पानी तब तक टपकाते रहें जब तक पूरा बताशा गलकर विलीन न हो जाय! फिर आप खुद देखेंगे कि पूरे पेट का क्षेत्र बर्फ जैसा ठंडा हो चुका है। इसी क्रिया को दूसरे दिन भी दोहरा लें। छाले गायब और पेट हल्का।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal