इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहती है सेंट जोसेफ रिहंदनगर की टॉपर छात्रा सौम्या भगत

(रामजियावन गुप्ता)
—- सेंट जोसेफ रिहंदनगर की छात्रा सौम्या भगत 99.2% अंक अर्जित कर उत्तर प्रदेश के टॉप टेन की सूची में दूसरे स्थान पर कब्जा जमाने में रही कामयाब

बीजपुर (सोनभद्र) केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2020 के दसवीं कक्षा में सेंट जोसेफ रिहंदनगर की छात्रा सौम्या भगत ने 99.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर केवल रिहंदनगर व जनपद सोनभद्र का ही नाम रोशन नहीं किया है बल्कि वह उत्तर प्रदेश के टॉप टेन की सूची में दूसरे स्थान पर कब्जा जमाने में भी कामयाब रही है । सौम्या भगत के पिता शैलेश भगत एनटीपीसी विंध्यनगर में वित्त एवं लेखा विभाग में उप महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं । सौम्या भगत इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहती है । अपनी सफलता का राज उसने विद्यालय प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं, अपने बड़े भाई एवं माता-पिता को दिया है। छात्रा का परीक्षा फल जैसे ही घोषित हुआ वैसे ही विद्यालय प्राचार्य रोबर्ट सुनील नरोन्हा ने उसके इस उपलब्धि पर उसे गुलदस्ता प्रदान कर उसके साथ-साथ उसके माता-पिता को भी बधाई दी ।

उसने अँग्रेजी में 100, गणित में 98, संस्कृत में 100, विज्ञान में 99 एवं सामाजिक विज्ञान में 99 अंक पाकर के कुल 500 अंको में से 496 अंक अर्जित किया है । इसके साथ-साथ उसने अतिरिक्त विषय कंप्यूटर साइंस में 100 में से 100 अंक प्राप्त किया है । सेंट जोसेफ रिहंद की इस छात्रा की उपलब्धि पर मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम) ए सी साहू ने विद्यालय परिवार के साथ-साथ छात्रा को बधाई देते हुए शुभकामनाएँ व्यक्त की । सेंट जोसेफ विद्यालय रिहंदनगर की छात्रा के परीक्षा फल व उत्तर प्रदेश के टॉप टेन की सूची में कब्जा जमाने की बात को लेकर विद्यालय परिवार के साथ-साथ समूचे रिहंदनगर में खुशी की लहर व्याप्त है ।

Translate »