
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र )नधिरा सबस्टेशन के बखरीहवा फीडर से सम्बद्ध पिंडारी गाँव के रहवासियों में बिजली बिभाग के लाइनमैन के खिलाफ भारी गुस्सा ब्याप्त है। आरोप है कि लाइनमैन की लापरवाही के कारण गाँव मे महीने के 10 दिन भी बिजली नही जलती । आरोप है कि जर्जर उपकरण के कारण आएदिन लाइन ब्रेक रहती है। दर्जनो लोगों ने एक हस्तक्षरित प्रार्थना पत्र देकर जेई से जाँच करने और ग्रामीण रोस्टर के अनुसार 18 घण्टे बिजली मुहैया कराने की माँग की है। इसबाबत गाँव के पिंटू , दीना , ओमप्रकाश , सुरेंद्र , रामगुलाम , अशरफी, लालचंद , बलजीत , गणेश सहित दर्जनों ग्रामीणों का आरोप है कि पहले लाइनमैन लोगों की लाइन काटता है फिर सुविधा शुल्क वसूली करता है इसके बाद फिर लोगो की लाइन को जोड़ता है।

इसलिए लोग बिजली बिभाग से आजिज आ गए हैं। उधर इसबाबत संविदा लाइनमैन अनिल जायसवाल का आरोप है कि गाँव मे काफी लोग बगैर कनेक्शन लिए अबैध तरीके से बिजली की चोरी कर के जलाना चाहते हैं जिसका हम बिरोध करते हैं इसी लिए लोग मेरी शिकायत ऊपर के अधिकारियों तक कर रहे हैं। इसबाबत अवर अभियंता महेश कुमार ने कहा कि शिकायत मिलने पर मामले की जाँच की जाएगी। जो दोषी होगा करवाई की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal