सोनभद्र।नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के रोकने में उभ्भा के नागरिक शांति पूर्ण तरीके से सामाजिक दूरी, सेनिटाइजेशन व व्यक्तिगत सफाई के साथ अपेक्षित सहयोग करें। कोरोना संक्रमण के रोकने के निमित्त किसी धर्म, जाति अथवा किसी भी राजनैतिक सामाजिक समारोह पूर्वक आयोजन मनाने की अनुमति शासनादेशानुसार नहीं दी जा रही है, लिहाजा जुलाई महीने में कोई भी स्थानीय स्तर पर उभ्भा गांव में कोई भी समारोह पूर्वक आयोजन न किया जाय। धारा-144 के लागू होने व कोरोना संक्रमण के रोकने के निमित्त किसी भी आयोजन की अनुमति समारोह के साथ मनाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। जान है तो जहान है, इसलिए किसी के बहकावे में आये बिना अपने सामान्य जीवन को सोशल डिस्टेसिंग, फेसकवर,मास्क का प्रयोग करने सेनिटाइजेशन व व्यक्तिगत सफाई के साथ रहकर कोरोना के संक्रमण से बचे और दूसरो को भी संक्रमित होने से बचायें। उक्त अपील जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्त ने मंगलवार को सोनभद्र जिले के उभ्भा गांव जाकर प्राइमरी स्कूल परिसर उभ्भा में स्थानीय नागरिको के साथ समन्वय बैठक के दौरान की। वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों के दुःख-दर्द को बड़े ही सहज भाव से जाना और कहा कि जिन पात्रों व भूमिहीनों को जमीन का पट्टा हुआ है, उनका शत-प्रतिशत मौके पर खड़ा होकर उप जिलाधिकारी घोरावल, तहसीलदार घोरावल राजस्व टीम के साथ कराने के साथ पहले ही दिये जा चुके हैं और कोई भी पात्र व्यक्ति अपने आवंटित जमीन के कब्जे से वंचित नहीं रहेगा। मौके पर मौजूद उन्होंने बारी-बारी से कब्जा दखल की कैफियत दखल की और मौके पर मौजूद नागरिकों ने बताया कि तहसील घोरावल के प्रशासन के द्वारा मौके पर खड़ा होकर सभी पात्रों को कब्जा दिलाया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व से कब्जे जिनके रहें हैं और कब्जे की जगह पर जिन्होंने अपना मकान बनवा लिया है और उन्हें जमीन का आवंटन कहीं और हो गया है, तो उन नागरिकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए चक परिवर्तन की कार्यवाही करके बनाये गये मकान के पास ही जमीन देने की व्यवस्था ग्राम भूमि प्रबन्धन समिति के प्रस्ताव के माध्यम से कर ली जाय, ताकि स्थानीय लोगों को बेहतर सहूलियत मिल सके। जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों के पट्टे के बारे में जानकारी करते हुए पाया कि 281 पात्रों में लगभग 860 बीघे जमीन पट्टा की जा चुकी है, जिनमें अधिकांश लोगों का मौके पर कब्जा भी है। उन्होंने स्थानीय स्तर पर आगामी 17 जुलाई,2020 को उभ्भा प्रकरण की एक वर्ष पूरे होने पर किसी भी राजनैतिक आदि मौकापरस्त लोगों को उभ्भा गांव में न आने देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान किसी को भी उभ्भा गांव में किसी भी प्रकार आयोजन करना पूरी तरीके से प्रतिबन्धित है। स्थानीय नागरिक स्वयं कोई कार्यक्रम न करें और ना ही किसी को अपने उभ्भा गांव में अनाधिकृत रूप से कार्यक्रम करने के लिए न आने दें। उन्होंने मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी घोरावल जैनेन्द्र सिंह, तहसीलदार विकास पाण्डेय व उनकी टीम को सहेजते हुए कहा कि उभ्भा व सपही गांव के पात्र भूमिहीनों को शत-प्रतिशत कब्जा दखल के साथ ही उनके खेती-बारी के इस मौसम में खड़ा होकर इनके दुःख-दर्द को देखे और खेती-बारी कराने में विवाद रहित माहौल शांतिपूर्ण बनाये रखें। जिलाधिकारी ने बताया कि उभ्भा पुलिस चौकी जो स्कूल परिसर में संचालित है, उभ्भा पुलिस चौकी भवन के लिए शासन से धनराशि आवंटित हो गयी है, जल्द ही पुलिस चौकी उभ्भा का निर्माण भी होगा। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील किया कि किसी भी हाल में किसी के बहकावें में न आयें और आगामी 17 जुलाई, 2020 को किसी भी प्रकार कोई आयोजन समारोह पूर्वक हरगिज न करें। उन्होंने कहा कि नियम का उल्लंघन करने पर सम्बन्धितों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी, लिहाजा उभ्भा गांव की तरक्की व शांति व्यवस्था के लिए किसी भी राजनैतिक दल व मौका परस्त को उभ्भा गांव में 17 जुलाई के आस-पास आने भी न दें। इस मौके पर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के अलावा, उप जिलाधिकारी घोरावल जैनेन्द्र सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव, तहसीलदार विकास पाण्डेय सहित उभ्भा गांव व सपही गांव के नागरिकगण मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal