डीएम-एसपी ने सपही गांव के भूमिहीनों के लिए आवंटित पट्टा रजिस्टर तलब किया

सोनभद्र।जिलाधिकारी एस. राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने उभ्भा गांव में समन्व बैठक करने के बाद सपही गांव के नागरिकों को आवंटित पट्टे की वास्तविक कब्जा दखल की हकीकत जानने सपही गांव पहुंचें। जिलाधिकारी ने सपही गांव के के पात्र व भूमिहीनों के लिए आवंटित पट्टा रजिस्टर तलब किया और मौके पर मौजूद नागरिकों से पट्टों पर कब्जा का स्थलीय सत्यापन किया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सपही गांव के सीवान में खड़ा होकर नक्शे व पट्टे का मिलान किया और बारी-बारी से मौजूद लोगों के पट्टा दखल का सत्यापन किया और पाया कि उप जिलाधिकारी घोरावल व तहसीलदार घोरावल राजस्व टीम व पुलिस टीम के साथ खड़ा होकर कुछ दिनों पहले दिलवाया है और किसी को कब्जा दखल में कोई दिक्कत नहीं है। जिलाधिकारी ने कहा कि जितने पट्टेदार हैं, उनका मोबाइल नम्बर सहित सूची उपलब्ध करायी जाय, बाकी बचे पट्टेदारों से जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कब्जा दखल का सत्यापन बात करके करेंगें और कोशिश किया जाय कि जिन कब्जादारो ं का जिस जमीन पर मकान बन चुके हैं, किसी वजह से उनके पट्टे की जमीन उनके मकान से अलग या दूर है, उनका पट्टा परिवर्तन औपचारिकताओें को पूरा करायी जाय यानी हरहाल में स्थानीय लोगों के जरूरतों का ख्याल रखा जाय और उनके सहूलियत के मुताबिक उनके घर से लगे जमीन ग्राम भूमि प्रबन्धन समिति के माध्यम से राजस्व विभाग बेहतर बन्दोबस्त कर दें। जिलाधिकारी ने सपही के लेखपाल सूर्यबली को दायित्वबोध कराते हुए कहा कि गांव में घर-घर जाकर सर्वे करके यह सुनिश्चित किया जाय कि गांव का कोई भी व्यक्ति पट्टा से बचने न पायें। उन्होंने लेखपाल की क्लास लेते हुए कहा कि उभ्भा व सपही गांव में रूककर बेहतर समन्वय स्थापित करके उनके जरूरत के मुताबिक नियमानुसार जहां चक परिवर्तन का प्रस्ताव भी किया जाय, ताकि बेहतर से बेहतर सहूलियत उभ्भा गांव के नागरिकों को पट्टा आवंटन के सिलसिले में मिल सके और वे अपनी खेती-बारी पूरे मनोयोग से करके आत्मनिर्भर बन सके। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सपही गांव के नागरिकों की समस्याओं को भी सुना और उनसे कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक दूरी, मास्क, सेनिटाइजेशन के इस्तेमाल पर जोर दिया।इस मौके पर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के अलावा उप जिलाधिकारी घोरावल जैनेन्द्र सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव, राजस्व टीम व पुलिस विभाग की टीम सहित सपही गांव के स्थानीय नागरिक मौजूद रहें।

Translate »