*अब एलजी के स्टोर ऑन व्हील्स के साथ अपने घर पर एलजी के विश्वस्तरीय कॉन्सेप्ट के अनुभव का आनंद उठाएं*
पुरुषोत्तम चतुर्वेदी
प्रयागराज।भारत की प्रमुख कंज्यूमर ड्यूरेबल कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने श्एलजी वैन दृ स्टोर ऑन व्हील्सश् को लॉन्च किया है। इसके अंतर्गतए कोविड.19 महामारी के बीच अपने ग्राहकों को बिना किसी परेशानी के खरीदारी अनुभव मुहैया कराया जाएगा। यह लॉन्च प्रयागराज में एलजी इलेक्ट्रानिक्स के क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के ब्रांच मैनेजर धमेन्द्र सिंह और के0के0 डिजिटल के मैंनेजिंग डारेक्टर बिरेन्द्र कुमार द्वारा किया गया। ब्रांड की इस पहल सेए उपभोक्ता विश्व स्तरीय एलजी उत्पादों को अपने घर पर ही खरीद सकते हैं। वैन को एलजी शोरूम की तरह डिजाइन किया गया है और इसे पूरव की ओर उत्तर प्रदेश में तैनात किया जाएगा। आज सेए ये वैन्स अपार्टमेंट्स और दूसरे स्थानों पर मौजूद होंगी और ग्राहकों को एक आरामदायक एवं सुरक्षित खरीदारी अनुभव मिलेगा। मौजूदा हालात में हर कोई अपने घर में ही रहना चाहता है और उसे बाहर जाकर किसी उपकरण की खरीदारी करना काफी कठिन लग रहा हैए ऐसे में एलजी वैन में उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं। वैन को दिन में तीन बार सैनिटाइज़ किया जाएगा और इसमें मौजूद सभी लोगों की मेडिकल जांच की जाएगी और वे सुरक्षात्मक किट पहने होंगे। टीम के सदस्य वैन में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को डिजिटल थर्मोमीटर से स्कैन करेंगे। वैन में हरेक के लिए सैनिटाइजर और उचित दूरी पर खड़े होने के लिए चिन्ह उपलब्ध होंगे। इसके अलावा एलजी माइक्रोवेव पर लाइव कुकिंग की जाएगी और लोग हेल्थ एक्सपर्ट से कुकिंग टिप्स ले सकेंगे। इस बारे में बताते हुए एलजी इक्ट्रॉनिक्स इण्डिया वाराणसी के ब्रांच मैनेजर श्री धमेन्द्र सिंह ने कहाए श्एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स मेंए हमारे लिए ग्राहकों की सहूलियत और सुरक्षा सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं। हम लगातार विकसित हो रहे हैं और हमारा उद्देश्य अपने ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करना है। एलजी वैन लाने के पीछे हमारा आइडिया ग्राहकों को उनके दरवाजे पर ही सारी सुविधायें प्रदान करना है। वर्तमान परिदृश्य मेंए हमने सभी सुरक्षा उपाय किये हैं और कई सावधानियां बरती हैं। वैन्स का उचित सैनिटाइजेशन किया जाता हैए सदस्यों की मेडिकल जांच की जाती है और वैन में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्कैनिंग की जाती है।श् एलजी चुनिंदा घरेलू उपकरण पर 50000 रुपए का कोविड इंश्योरेंस भी मुहैया करा रहा है और हर बुकिंग के साथ मुफ़्त में सैनिटाइजर और फेस मास्क की पर्सनल प्रोटेक्शन किट भी दी जाएगी। उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए एलजी के इंजीनियर सर्विस चेकअप भी मुहैया कराएंगे।