समर जायसवाल-

डी आर फैमिली में खुशी की लहर ।

आस्था जायसवाल सनबीम वरुणा वारणसी स्कूल की छात्रा है ।
दुद्धी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिये हैं। सनबीम वरुणा वाराणसी की छात्रा आस्था जायसवाल ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में 96.8% अंक हासिल कर अपने माता-पिता समूचे दुद्धी का मान बढाने का काम भी किया है।
बात के दौरान आस्था जायसवाल ने कहा कि कड़ी मेहनत निश्चित तौर पर अपना रंग लाती है। आस्था बताती हैं कि सफलता के लिए लगन और आत्मविश्वास बेहद जरूरी है। आस्था आईएएस के क्षेत्र में जाना चाहती हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal