धर्म डेक्स । जानिये पंडित वीर विक्रम नारायण पांडेय जी से साप्ताहिक राशिफल…..
(13 जुलाई से 19 जुलाई)
मेष का साप्ताहिक राशिफल…..
मेष राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर उनके प्रथम, द्वितीय और तृतीय भाव में होगा। सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा के लग्न में स्थित होने के कारण आपके स्वभाव में सकारात्मक परिवर्तन आ सकते हैं। आप बेवजह की बातों पर ज्यादा ध्यान न देते हुए अपने काम पर फोकस करेंगे जिससे कार्यक्षेत्र में आपको अच्छे फलों की प्राप्ति होगी। पारिवारिक जीवन की बात की जाए तो जीवनसाथी का बेवजह गुस्सा आपको थोड़ी सी परेशानी दे सकता है, हालांकि अपनी सूझबूझ से आप इसका हल निकाल सकते हैं। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा का गोचर द्वितीय भाव में होने से वाणी में कुछ कठोरता देखी जा सकती है। इस दौरान सामाजिक स्तर पर अपने दोस्तों या करीबियों से बात करते समय आपको शब्दों का चयन बहुत सोच समझ कर करना चाहिए। आपकी आर्थिक पक्ष की बात की जाए तो यह सप्ताह अनुकूल रह सकता है इस दौरान आप भविष्य को बेहतर बनाने के लिए निवेश भी कर सकते हैं। हालांकि किसी भी तरह का निवेश करने से पहले आपको घर के किसी अनुभवी शख्स से सलाह मशवरा अवश्य करना चाहिए। सप्ताह के अंत में चंद्रमा का गोचर आपके तृतीय भाव में होगा इससे साहस पराक्रम में वृद्धि होगी। इस राशि के जो जातक शिक्षा अर्जित कर रहे हैं वह अपनी रचनात्मकता से अपने गुरुजनों को प्रभावित कर सकते हैं। छोटे भाई-बहनों के साथ वक्त बिता कर इसमें आप अच्छा महसूस करेंगे। चंद्रमा के साथ-साथ इस सप्ताह सूर्य ग्रह का गोचर होगा। सूर्य देव आपके चतुर्थ भाव में यानि कि कर्क राशि में गोचर करेंगे। इस गोचर के चलते आर्थिक मामलों को लेकर अनिश्चितता हो सकती है। कुछ कामों के समय पर न होने के कारण आपको हताशा हो सकती है। इसलिए अपने मन को इस गोचर के दौरान संतुलित रखने की कोशिश करें। उपाय- मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर दान करें।
वृष का साप्ताहिक राशिफल…….
इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर आपके द्वादश, प्रथम और द्वितीय भाव में होगा। क्योंकि द्वादश भाव को हानि का भाव कहा जाता है इसलिए सप्ताह की शुरुआत में आपको धन से जुड़े मामलों को लेकर बहुत सावधान रहने की जरूरत है। इसके साथ ही सामाजिक स्तर पर भी आपको लोगों के साथ सोच बातचीत करनी होगी ऐसा हो सकता है कि आपके द्वारा बोली गई किसी बात का गलत मतलब निकाल दिया जाए जिससे सामाजिक स्तर पर आप की मान प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा का गोचर आपके प्रथम भाव में होने से शारीरिक रूप से आप खुद को मजबूत महसूस करेंगे। इसलिए इस राशि के जातक खेलकूद जैसी क्रियाओं में भाग ले सकते हैं। इसके साथ ही इस राशि की जो लोग टीनऐज में हैं वह जिम या योग करने का विचार बना सकते हैं। सप्ताह के अंत में चंद्रमा का गोचर आपके वाणी के भाव यानि कि द्वितीय भाव में होने जा रहा है इस भाव से आपके परिवार और धन के बारे में विचार किया जाता है। आर्थिक मामलों को लेकर इस दौरान आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है आपका कोई करीबी आपसे उधार मांग सकता है, लेकिन अगर आपको सामने वाले पर विश्वास नहीं है तो उधार देने से बचें। इसके साथ ही इस राशि के जातकों को इस दौरान उधार लेना भी नहीं चाहिए। पारिवारिक स्थिति सामान्य रहेगी आप परिवार के बीच सप्ताह के अंत में समय बिता सकते हैं, जिससे परिवार का माहौल बेहतर होगा। इस सप्ताह सूर्य ग्रह का गोचर आपके तृतीय भाव में होगा तृतीय भाव को साहस और पराक्रम का भाव कहा जाता है आपके इस भाव में सूर्य के स्थित होने से आपके साहस और पराक्रम में भी इस दौरान वृद्धि देखी जाएगी। सूर्य के इस गोचर के चलते आपके जीवन में खुशियां आएंगी और आपका स्वास्थ्य भी बेहतर बनेगा। उपाय- माता संतोषी की पूजा-अर्चना करें।
मिथुन का साप्ताहिक राशिफल…….
मिथुन राशि के जातकों के एकादश, द्वादश और प्रथम भाव में इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर होगा। सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा आपके एकादश भाव में होगा यह लाभ का भाव कहा जाता है इसलिए आपको जीवन के कई क्षेत्रों में इस दौरान लाभ होने की संभावना है। यदि आप नौकरी पेशा हैं तो इस दौरान आपको सीनियर्स का सहयोग मिलेगा जिसके चलते कार्यक्षेत्र में आपको पदोन्नति मिल सकती है या आमदनी में वृद्धि भी हो सकती है। सप्ताह के मध्य भाग में चंद्रमा का गोचर आपके द्वादश भाव में होगा इस भाव को हानि का भाव कहा जाता है। इस दौरान आपको आवश्यकता से अधिक खर्च करने से बचना चाहिए नहीं तो ऐसा हो सकता है कि आप इतना ज्यादा खर्च कर दें कि बाद में आपको खुद ही यकीन ना हो कि आपने इतना खर्च कर दिया है। इस राशि के कारोबारियों के लिए समय अच्छा रह सकता है। सामाजिक स्तर पर किसी उच्च पदाधिकारी से मुलाकात होने की संभावना है। सप्ताह के अंत में चंद्रमा का गोचर आपके प्रथम भाव में होगा इस भाव को शरीर और आपकी आत्मा का भाव कहा जाता है। इस भाव में चंद्रमा के होने से आप आत्म केंद्रित हो सकते हैं और योग ध्यान आदि करके अपने मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करने की तरफ आगे बढ़ सकते हैं। चंद्रमा के साथ-साथ इस सप्ताह सूर्य ग्रह का गोचर भी होने वाला है सूर्य देव आपकी वाणी भाव या द्वितीय भाव में गोचर करेंगे। यह गोचर आपके लिए मिलाजुला रहेगा इस दौरान आपका आर्थिक पक्ष थोड़ा कमजोर हो सकता है। अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए आपको कठिन मेहनत करने की जरूरत है। उपाय- बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर घर से बाहर निकलें।
कर्क का साप्ताहिक राशिफल…….
कर्क राशि के जातकों के दशम, एकादश और द्वादश भाव में इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर होगा। दशम भाव को कर्म भाव कहा जाता है वहीं एकादश भाव भाग्य का भाव कहलाता है और द्वादश भाव को हम हानि का भाव कहते हैं। सप्ताह की शुरुआत में दशम भाव में चंद्रमा के गोचर से आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे फलों की प्राप्ति होगी। यदि आप किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे तो वह इस समय पूरा हो सकता है और आप के वरिष्ठों को आपका काम पसंद आ सकता है। सहकर्मियों का इस दौरान आपको पूर्ण सहयोग मिलेगा। इसके साथ ही जो जातक अभी तक बेरोजगार हैं उनको रोजगार मिलने की भी पूरी संभावना है। इस दौरान पारिवारिक जीवन में भी सौहार्द बना रहेगा पिता के साथ आपके संबंध सुधर सकते हैं। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा का गोचर आपके लाभ भाव में होने से बड़े भाई-बहनों का सहयोग मिलेगा और उनके साथ आप अच्छा समय बिता सकते हैं। इसके साथ ही दोस्त या परिवार के किसी सदस्य के द्वारा आपको कोई तोहफा मिल सकता है इसके साथ ही यदि आप कारोबार करते हैं तो आपके किसी करीबी के द्वारा दी गई कोई सलाह कारोबार में मुनाफा करवा सकती है। सप्ताह के अंत में चंद्रमा का गोचर आपके द्वादश भाव में होने से धन से जुड़े मामलों को लेकर इस दौरान आपको सावधान रहने की जरूरत है यदि आप किसी तरह की कागजी कार्यवाही करने वाले हैं तो अपने विश्वासपात्र लोगों को अपने आसपास रखें। सूर्य ग्रह का गोचर आपके लग्न भाव यानि कि आपके प्रथम भाव में होगा जिससे आप में नेतृत्व के गुण आएंगे। आप हर काम को गर्मजोशी से पूरा करना चाहेंगे। हालांकि पिता के साथ कुछ मतभेद हो सकते हैं। दांपत्य जीवन में भी आपको सोच समझकर आगे बढ़ना होगा। उपाय- अपनी माता या मातातुल्य लोगों की सेवा करें।
सिंह का साप्ताहिक राशिफल……..
सिंह राशि के जातकों के नवम, दशम और एकादश भाव में चंद्रमा का गोचर होगा। इसके साथ ही सूर्य देव आपके द्वादश भाव में गोचर करेंगे। सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा का गोचर नवम भाव में होने से आपका भाग्योदय होगा। जो काम अभी तक अटके पड़े थे वह पूरे हो सकते हैं। इस राशि के नौकरी पेशा लोगों की बात की जाए तो आपके प्रयासों को देखकर आपके वरिष्ठ अधिकारी आपसे प्रभावित होंगे। कुछ नौकरी पेशा लोगों को इस दौरान प्रमोशन मिल सकता है। नवम भाव को धर्म का भाव भी कहा जाता है इसलिए सिंह राशि के जातक इस दौरान धार्मिक क्रियाकलापों में हिस्सा ले सकते हैं। कारोबारियों को भी भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और मुनाफा कमाने का पूरा मौका मिलेगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा का गोचर आपके दशम भाव में होने से आप हर कार्यक्षेत्र में सक्रियता दिखाएंगे। पारिवारिक जीवन में पिता के साथ आपके संबंध सुधरेंगे। फैमिली बिजनेस करते हैं तो उसे भी नई गति मिल सकती है। सप्ताह के अंत में चंद्रमा का गोचर आपके एकादश भाव में होने से लाभ की प्राप्ति होगी। इस भाव से बड़े भाई-बहनों के साथ आपके संबंध के बारे में विचार किया जाता है इसलिए इस दौरान उनके साथ आप अच्छा समय बिता सकते हैं। यदि किसी वजह से आप परेशान हैं तो अपने बड़े भाई-बहनों से इस बारे में विचार विमर्श कर सकते हैं। आपको कोई अच्छी सलाह उनसे प्राप्त हो सकती है। इस सप्ताह सूर्य का गोचर आपके द्वादश भाव में होने से धन हानि की संभावना है इसलिए लेनदेन से जुड़ा काम बहुत सोच समझकर करने की जरूरत है। उपाय- सूर्य देव की उपासना करें।
कन्या का साप्ताहिक राशिफल……..
कन्या राशि के जातकों के अष्टम, नवम और दशम भाव में इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर होगा। सप्ताह की शुरुआत में अष्टम भाव में चंद्रमा के गोचर से जीवन में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य के खराब होने की संभावना है इसलिए ज्यादा से ज्यादा खुद को फिट रखने की कोशिश करें। संतुलित आहार औऱ प्रतिदिन योग-व्यायाम करना भी आपके लिए फायदेमंद रहेगा। इस राशि के उन विद्यार्थियों के लिए यह गोचर अच्छा रहेगा जो किसी तरह के शोध कार्य में लगे हैं। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा का गोचर नवम भाव में होगा, इस भाव को भाग्य, धर्म आदि का भाव भी कहा जाता है। इस भाव में चंद्रमा के गोचर से आपके मन में धर्म और आध्यात्म के प्रति आस्था बढ़ेगी। समाज के बीच जाकर आप दान-पुण्य के काम में रुचि ले सकते हैं। पारिवारिक जीवन के बीच भी आप इस दौरान सक्रिय रह सकते हैं, पिता के साथ भविष्य की किसी योजना को लेकर बातचीत हो सकती है। वहीं इस राशि के कुछ जातक परिवार के लोगों के साथ धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। सप्ताह के अंत मे चंद्रमा का गोचर इस सप्ताह दशम भाव में होगा। दशम भाव को कर्म का भाव कहा जाता है, इस भाव में चंद्रमा के गोचर से कार्यक्षेत्र में उपलब्धि मिल सकती है। यदि आप किसी संस्था में लंबे समय से कार्यरत हैं और इस दौरान जॉब चेंज करने के बारे में सोच रहे हैं तो इस दौरान प्रयास सफल हो सकते हैं। सूर्य के गोचर की बात की जाए तो यह आपके लिए शुभ रहेगा क्योंकि सूर्य देव इस सप्ताह आपके एकादश भाव में गोचर करेंगे। इस दौरान किसी पुरानी बीमारी से आपको छुटकारा मिल सकता है। इसके साथ ही धन लाभ की भी संभावना है। हालांकि सूर्य के गोचर काल के दौरान अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की आपको जरुरत है। उपाय- 10 साल से छोटी कन्याओं को उपहार दें।
तुला का साप्ताहिक राशिफल…….
इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर आपके सप्तम, अष्टम और नवम भाव में होगा। वहीं ग्रहों के राजा कहे जाने वाले सूर्य आपके दशम भाव में गोचर करेंगे। इस भाव में सूर्य देव दिगबली अवस्था में होते हैं। सप्ताह की शुरुआत में चंद्र देव जब आपके सप्तम भाव में होंगे तो आपको पारिवारिक जीवन में बहुत अच्छे फल मिलने की उम्मीद है। माता-पिता के साथ आप समय बिताएंगे और घर के महत्वपूर्ण मुद्दों पर के साथ बात करेंगे। दांपत्य जीवन में भी इस दौरान निखार आएगा। इस राशि के जो जातक साझेदारी में बिजनेस करते हैं उनके लिए यह समय अच्छा है। आप अपने साझेदार के साथ मिलकर किसी नई योजना को कार्य रूप में परिणित कर सकते हैं। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा का गोचर आपके अष्टम भाव में होने से मानसिक परेशानियां हो सकती हैं संभव है कि कार्य क्षेत्र में या सामाजिक स्तर पर किसी व्यक्ति के साथ आपकी कहासुनी हो जिसके कारण आप परेशान हो। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि किसी भी तरह के वाद-विवाद में इस दौरान ना पड़े। इसके साथ ही अपने गुस्से पर भी काबू रखें। सप्ताह के अंत में चंद्रमा का गोचर आपके नवम भाव में होने से पिता का सहयोग प्राप्त होगा। यदि आपको लगता है कि आपके पिताजी के द्वारा परिवार के संबंध में कोई निर्णय गलत लिया गया है तो इस बारे में खुलकर इस दौरान आप उनसे बात कर सकते हैं। हालांकि बातचीत के दौरान आपको अपनी मर्यादा रेखा से बाहर नहीं निकलना चाहिए। सूर्य ग्रह का गोचर आपके दशम भाव में होगा जिसके चलते कार्यक्षेत्र में आपकी छवि सुधरेगी इसके साथ ही इस राशि के कुछ जातकों का अधिकार क्षेत्र भी इस दौरान बढ़ सकता है। इस गोचर के चलते स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं भी दूर हो जाएंगी। उपाय- शुक्र बीज मंत्र का जाप करना आपके लिए शुभ रहेगा।
वृश्चिक का साप्ताहिक राशिफल…….
इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर आपके षष्ठम, सप्तम और अष्टम भाव में होगा। वहीं सूर्य देव आपके नवम भाव में गोचर करेंगे। सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा का गोचर आपके षष्ठम भाव में होने से स्वास्थ्य में सकारात्मक परिवर्तन आने की पूरी संभावना है। यदि आप किसी लंबी बीमारी से जूझ रहे थे तो इस दौरान उससे आपको छुटकारा मिल सकता है। इस राशि के जो जातक नौकरी पेशा हैं उनको कार्यक्षेत्र में मनचाहे परिणाम मिलने की संभावना है। इस दौरान आपके विरोधी भी आपके पक्ष में बात कर सकते हैं। इस राशि के कुछ जातकों की मुलाकात इस सप्ताह मातृ पक्ष के कुछ लोगों से हो सकती है। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा का गोचर आपके सप्तम भाव में होगा इस भाव को साझेदारी का भाव कहा जाता है। इस भाव में चंद्रमा के गोचर से इस राशि के लोगों को नौकरी पेशा या कारोबार से जुड़े मामलों में बहुत सावधान रहने की जरूरत है। यदि आप साझेदारी में कारोबार करते हैं तो अपने साझेदार से बात करते समय स्पष्टता बरतें। किसी भी बात को उलझा कर कहने से आपके पार्टनर को महसूस हो सकता है कि आप उनसे कुछ छुपा रहे हैं। सप्ताह के अंत में चंद्रमा का गोचर अष्टम भाव में होने से स्वास्थ्य के प्रति आपको सावधान रहने की जरूरत है। यदि आप परिवार से दूर रहते हैं और खाना-पीना बाहर से करते हैं तो ज्यादा तला भुना या मसालेदार भोजन करने से इस दौरान आपको बचना चाहिए नहीं तो पेट से संबंधी कोई परेशानी आपको हो सकती है। मानसिक परेशानियों को दूर करने के लिए आपका योग और ध्यान का सहारा लेना चाहिए। सूर्य के गोचर की बात की जाए तो इस सप्ताह सूर्य देव आपके नवम भाव में गोचर करेंगे। इस दौरान पिता या पिता तुल्य लोगों से आपके कुछ मतभेद हो सकते हैं। वहीं पेशेवर लोगों को इस दौरान कार्यक्षेत्र में थोड़ा संभलकर रहना होगा आपका कोई विरोधी आपके खिलाफ साजिश कर सकता है। आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के लिए इस राशि के जातकों को इस समय अपने संसाधनों का सोच समझकर इस्तेमाल करने की जरूरत है। उपाय- भगवान शिव की आराधना करें।
धनु का साप्ताहिक राशिफल……..
धनु राशि के जातकों के पंचम, षष्ठम और सप्तम भाव में इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर होगा। इसके साथ ही अष्टम भाव में इस सप्ताह सूर्य का गोचर भी होगा। सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा के पंचम भाव में होने से इस राशि के विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। खुद को शिक्षा के प्रति एकाग्र बनाए रखने के लिए आपको योग ध्यान का सहारा लेना चाहिए। संतान पक्ष को लेकर इस राशि के कुछ जातक चिंतित हो सकते हैं। प्रेम संबंधों में इस दौरान सफलता मिलेगी। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा का गोचर आपके छठे भाव में होने से स्वास्थ्य के प्रति आपका नजरिया बदलेगा। आप खुद को फिट रखने के लिए अपनी दिनचर्या में सुधार कर सकते हैं। ऐसा करना आपको शारीरिक रूप से तो फिट बनाएगा ही साथ ही आप मानसिक रूप से भी खुद को तंदुरुस्त बना पाएंगे। अपने विरोधियों पर इस दौरान आप विजय प्राप्त कर सकते हैं। सप्ताह के अंत में चंद्रमा का गोचर आपके सप्तम भाव में होने से वैवाहिक जीवन में संतुलन बनेगा। जीवनसाथी के घर वालों को आप उचित सम्मान देंगे जिससे आपके साथी को अच्छा लगेगा। सूर्य ग्रह का गोचर आपके अष्टम भाव में होने जा रहा है। सूर्य के अष्टम भाव में होने के कारण इस राशि के जो लोग नौकरी पेशा है उन्हें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है विकास की गति धीमी पड़ने की संभावना है। इस दौरान आप ऐसा कोई भी काम ना करें जिसकी वजह से आपको कानूनी पचड़ों में पड़ना पड़े। वाहन इत्यादि चलाते समय सतर्क रहें। उपाय- केले के वृक्ष की पूजा करें।
मकर का साप्ताहिक राशिफल……..
इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर आपके चतुर्थ, पंचम और षष्टम भाव में होगा। वहीं सूर्य का गोचर आपके सप्तम भाव में होने जा रहा है। सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा का गोचर आपके सुख भाव यानि चतुर्थ भाव में होने से पारिवारिक जीवन में आपको अच्छे फल मिलेंगे। हालांकि माता के स्वास्थ्य को लेकर आपको थोड़ी बहुत चिंताएं हो सकती हैं ऐसे में माता के साथ वक्त गुजारें और उनके मन की बातों को जानने की कोशिश करें। आपके आर्थिक जीवन की बात की जाए तो आप सुख सुविधाओं पर अत्यधिक खर्च कर सकते हैं। आपको हमारी यही सलाह रहेगी कि अपने बजट के बाहर खर्च करने से बचें नहीं तो आने वाले टाइम पर आप आर्थिक रूप से खुद को कमजोर पा सकते हैं। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा का गोचर आपके पंचम भाव में होने से संतान पक्ष से कोई खुशखबरी मिल सकती है। हालांकि इस राशि के विद्यार्थियों को गलत संगत से बचकर इस दौरान रहना चाहिए। जितना आप किताबों के बीच वक्त बिताएंगे उतना ही आने वाले समय में आप खुद को बेहतर स्थिति में पाएंगे। सप्ताह के अंत में चंद्रमा का गोचर आपके षष्ठम भाव में होने से स्थिति सुधरेगी स्वास्थ्य में सुधार आएगा। आप वैचारिक रूप से स्पष्ट रहेंगे इसलिए हर किसी के सामने अपनी बातों को सही ढंग से रख पाएंगे जिसके कारण आपके विरोधी भी आपके सामने टिक नहीं पाएंगे। सूर्य ग्रह का गोचर आपके सप्तम भाव में होने से जीवन में थोड़ी बहुत परेशानियां आ सकती हैं आपको महसूस हो सकता है कि आपका साथ देने वाला कोई नहीं है। हालांकि इस दौरान आर्थिक लाभ होने की संभावना है और यात्राओं का भी आपको अच्छा फल प्राप्त होगा। उपाय- शनिवार के दिन छाया दान करें।
कुंभ का साप्ताहिक राशिफल……..
कुंभ राशि के जातकों के तृतीय, चतुर्थ और पंचम भाव में इस सप्ताह चंद्रमा का गोचर होगा इसके साथ ही सूर्य देव आपके षष्ठम भाव में गोचर करेंगे। सप्ताह की शुरुआत में चंद्रमा का गोचर आपके साहस और पराक्रम के भाव में होगा इसलिए आप में भी साहस और पराक्रम की वृद्धि इस दौरान हो सकती है। आप अपने कार्य क्षमता से कार्य क्षेत्र में कई मुश्किल काम भी पूरे कर सकते हैं। आपके कामों की गति को देखकर आपके सहकर्मी और उच्च अधिकारी प्रभावित होंगे। हालांकि इस दौरान आपको घमंड करने से बचना चाहिए नहीं तो आपके करीबी लोग भी आप से दूर हो सकते हैं। पारिवारिक जीवन में आपको छोटे भाई-बहनों का सहयोग प्राप्त होगा। सप्ताह के मध्य में चंद्रमा के चतुर्थ भाव में होने से माता के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट देखी जा सकती है इसलिए आपको उनके साथ समय बिताना चाहिए और किसी भी स्वास्थ्य समस्या को लेकर उन्हें अच्छे चिकित्सक के पास ले जाना चाहिए। इस राशि के कुछ जातक इस दौरान वाहन या प्रॉपर्टी आदि खरीद सकते हैं या बेच सकते हैं। सप्ताह के अंत में चंद्रमा का गोचर आपके पंचम भाव में होगा इस भाव को शिक्षा का भाव कहा जाता है। इस राशि के विद्यार्थियों को इस गोचर का अच्छा फल मिल सकता है। यदि आप किसी नामचीन संस्था में दाख़िला पाने के लिए लंबे समय से कोशिश कर रहे थे तो इस दौरान आपको दाख़िला मिल सकता है। विवाहित जातकों को अपनी संतान के स्वास्थ्य का इस समय विशेष ध्यान रखना चाहिए। सूर्य का गोचर आपके छठे भाव में होने से आपकी प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ेगी आप अपने लक्ष्यों को पाने में सक्षम होंगे। इसके साथ ही यात्राएं करना भी आपके लिए इस गोचर के दौरान शुभ साबित होगा। उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करना आपके लिए शुभ रहेगा।
मीन का साप्ताहिक राशिफल……..
चंद्रमा का गोचर इस सप्ताह आपके द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ भाव में होगा वहीं सूर्य देव आपके पंचम भाव में गोचर करेंगे। द्वितीय भाव में चंद्रमा के गोचर के दौरान आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। सामाजिक स्तर पर बातचीत के दौरान शब्दों का सोच समझकर चयन करें आपके द्वारा बोला गया एक शब्द भी आपको समाज में आप की छवि खराब कर सकता है। पारिवारिक जीवन की बात की जाए तो यह समय ठीक-ठाक रहेगा हालांकि माता पिता के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित हो सकते हैं। सप्ताह के मध्य में जब चंद्रमा आपके तृतीय भाव में गोचर करेगा तो छोटे भाई-बहनों के साथ आपके संबंधों में निखार आएगा। आप अपने छोटे भाई-बहनों में से किसी की मदद करने के लिए आगे आ सकते हैं और उन्हें जीवन का कोई महत्वपूर्ण सबक दे सकते हैं। कार्य क्षेत्र में इस दौरान आपको अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे बीते समय में जो काम आपने किए थे उनका भी अच्छा फल आपको इस दौरान मिल सकता है। इसके साथ ही किसी सहकर्मी की मदद से आप किसी काम को आसानी से पूरा कर सकते हैं। सप्ताह के अंत में चंद्रमा का गोचर आपके चतुर्थ भाव में होने से सुख सुविधाओं में वृद्धि करने की तरफ बढ़ सकते हैं हालांकि आपको हमारी यही सलाह रहेगी कि किसी भी तरह के खर्च को करने से पहले यह जान लें कि इससे आने वाले समय में आप पर क्या फर्क पड़ेगा। धन से जुड़ी कोई समस्या है तो अपने जीवन साथी या माता पिता के साथ आप इस बारे में विचार विमर्श कर सकते हैं। इस सप्ताह सूर्य का गोचर आपके संतान भाव में होगा। सूर्य के पंचम भाव में स्थित होने से आपको कार्यक्षेत्र में बहुत सोच समझ कर रहना होगा। आपके प्रतिद्वंदी इस समय सक्रिय हो सकते हैं। कार्य क्षेत्र में होने वाली राजनीति से जितना दूर रहेंगे उतना ही आपके लिए बेहतर रहेगा। उपाय- पीली वस्तुओं का दान करना आपके लिए शुभ रहेगा।