अपर मुख्य सचिव ने कांचन में किया पौधरोपण,

बभनडीहा में रेशन धागा उत्पादन का किया निरीक्षण,

पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर ब्लॉक के बभनडीहा, और कांचन गांव में शनिवार को अपर मुख्य सचिव रामा रमन ने राजकीय रेशम कीट और धागा उत्पादन का निरीक्षण किया और पौध रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का आह्वान किया ।उन्होंने रेशम उत्पादन को बढ़ावा देने और रोजगार सृजन को लेकर विभागीय अधिकारियों से मंत्रणा की और आने वाली अड़चनो को दूर करने का आदेश दिया। कहा कि किट रेशम उत्पादन के लिए पर्याप्त सिचाई की व्यवस्था के लिए तालाब का निर्माण कराया जाएगा । इस दौरान बीजेपी नेता मण्डल मंत्री प्रेम चन्द अग्रहरी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा जीवित महिला को मृत घोषित किये जाने और पर्याप्त दवा न मिलने की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि अस्पताल केवल रेफर केंद्र बनता जा रहा है गर्भवती महिलाओं को ज्यादातर रेफर किया जा रहा है मामले को लेकर उचित कार्यवाही और जांच कराने का अपर मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया। मौके पर एस डी एम ,थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह,बीडीओ पी के पांडेय रेशम विभाग से पंकज कुमार ,ग्राम प्रधान कुदुश आदि उपस्थित रहे।
म्योरपुर सवांददाता पंकज सिंह

Translate »