बखरिहवां/सोनभद्र (राहुल तिवारी) आज भी ग्रामीण क्षेत्रों के लोग सड़क, बिजली, पानी से है वंचित योगी सरकार का हर दावा फेल नजर आता हुआ। मामला ग्राम सभा महुली के टोला लखार का है, जहाँ आज एक मरीज का स्वास्थ्य खराब हो जाने से 108 नंबर की गाङी सड़क न होने के वजह से एम्बुलेन्स घर तक नही जा सकी ,मरीज की इस्थिति बिगड़ते देख गाँव वालों ने दिखाई इंसानियत, हो रहे बारिस में मरीज को चार पाई से टेक घर से एक किलोमीटर दूर एम्बुलेन्स 108 के पास रोड पर ले गए गांव वाले। गाँव के लोगों ने बताया कि यह आज की ही बात नही है, कभी भी किसी की तबियत खराब होती है तो मरीज को हम सब गांव वालों की मदद से ही बाहर ले जा सकते है।
रास्ता खराब होने के वजह से कोई भी वाहन चालक अंदर आने से डरता है। कई वर्ष गुजर गए नेता वोट लेते समय आते है और कई राजनैतिक दलों के लोगों द्वारा वादा भी किया जाता है, लेकिन जितने के बाद कोई भी काम नही करवाता है। हम सभी मुहल्ले वाले किसी तरह अपना जीवन यापन कर रहे है। सभी मुहल्ले वालों ने जिलाधिकारी महोदय से स्थिति को देखते हुए जल्द से जल्द सड़क बनवाने की कर रहे है मांग । मौके पे रहे, संजीव प्रजापति, उमासंकर,रामप्रसाद, रामसेवक, अंजनी, रामकिशुन, मोहन दास आदि।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal