ग्रामीण अंचलों में मादक पदार्थो की बिक्री जोरो पर

बीजपुर , सोनभद्र ,स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में महुआ की कच्ची शराब के अलावा अन्य मादक पदार्थो की बिक्री खुलेआम जारी है। चट्टी चौराहे व बीजपुर भांग की दुकान पर पर गुमटियों में भाँग के नाम पर बन्द पुड़िया में खुलेआम गाँजा बेचने से युवावर्ग नशे की लत से बर्बाद हो रहे हैं। बताया जाता है कि खुलेआम कच्ची शराब की भठ्ठिया गाँवो में शाम होते ही धधकने लगती है और देररात तक ऐसे अड्डो पर पियक्कड़ों की टोली इकठ्ठा होकर नशे में छोटी बड़ी वारदात को अंजाम देती है जो समय समय पर पुलिस के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। सूत्रों पर गौरकरें तो पूरा देश कोरोना महामारी की जंग लड़ रहा है देश और प्रदेश में लॉकडाउन चल रहा है लेकिन पियक्कड़ सामाजिक दूरी का ख्याल किये बगैर शराब के सेवन में मशगूल रहते हैं। वहीं पुलिस रातदिन लॉकडाउन का पाठ पढ़ाने में पस्त है। बताते चले कि बारिश हो रही है क्षेत्र में पुराने जमीनी विवाद बारिस होने से बरसाती कीड़े मकोड़ों की तरह रोज बाहर निकल कर आ रहे हैं। इलाके के गाँवोँ में जमीनी विवाद को लेकर शराब के नशे में मारपीट आम हो जाती है। समय रहते अगर इसपर अंकुश नहीं लगाया गया तो शराब के साथ नशे के सौदागर पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं।

Translate »