
अनपरा/सोनभद्र ।सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर जारी 10 अगस्त से 13 तक के जारी लॉक डाउन के निर्देश अनुपालन में सोनभद्र जनपद के थाना अनपरा पुलिस शत प्रतिशत पालन कराती हुई नजर आयी। बताते चले अनपरा पुलिस लाकडाउन का पालन कराने के लिये थाना क्षेत्र के बाजारों ,गांवों,चट्टी ,चौराहों पर पुलिस चक्रमण करती हुई नजर आ रही है। पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है।लाकडाउन का पालन कराने के लिए विशेष सख्ती बरती जा रही है।अनपरा क्षेत्र के चारो तरफ पुलिस फोर्स आने जाने वाले लोगो से पूछताछ किया जा रहा है।एसएचओ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि सरकारी दफ्तर के कर्मचारियों को छोड़कर बाकी अन्य किसी भी लोगो को बाहर निकलने से मना किया जा रहा है।अनावश्यक समूह बनाकर घूमने वाले लोगों का चालान काटा जा रहा है।उन्होने लोगो से कहा आप लोग दुरी बनाये रखे और लाकडाउन का पालन करे।साथ ही लोगो से अपील किया के विशेष जरुरत हो तो तभी घर से निकले।मुहम्मद अरशद ने लोगो को जागरूक करते हुये बताया के करोना से बचाव के लिए जरूरी है मास्क लगाकर जाये।साथ ही लोगो को आरोग्य सेतु एप्लीकेशन को डाउनलोड करने का अपील किया।साफ सफाइ पे विशेष जोर देते हुये कहा आप लोग हमेशा साबुन से अच्छी तरह हाथ धोये इसके आलावा ड्यूटी के दौरान सेनेटाइजर का प्रयोग करे।उन्होने कहा के करोना से लडने का एक ही उपाय है आप लोग लाकडाउन का पालन करते हुये घर पे रहे।लाकडाउन का पालन कराने के लिये अनपरा क्षेत्र के कइ जगह पुलिस फोर्स चक्रमण करते हुये नजर आ रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal