बीजपुर , सोनभद्र , पिपरी से नधिरा फिर बीजपुर तक लगभग 95 किलो मीटर जंगली रास्ते के सफर से आने वाली बिजली के उपकरण में आएदिन हो रहे फाल्ट के कारण बिजली उपभोक्ता आजिज आकर अब जरहा में एक 33 केवी सब स्टेशन की माँग उठाना शुरू कर दिए हैं। बताया जाता है कि इस बाबत क्षेत्र के सम्भ्रांत जनों की एक बैठक जरहा स्थिति बघेल भवन पर मंगलवार को सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने कहा कि सोनभद्र का उर्जान्चल क्षेत्र भारत को सर्वाधिक ऊर्जा उत्पादन कर देश के कोने कोने गाँवो तथा महानगरों को रौशन कर रहा है । यहां पर एनटीपीसी की 03 यूपी सरकार की 02 तथा अन्य निजी क्षेत्र की 03 बिजली परियोजनाएं ऊर्जा उत्पादन में लगी हैं बावजूद इस क्षेत्र के अधिकांश गाँव के रहवासी अंधेरे में जीवन जी रहे है। लोगों ने कहा कि जहाँ पुराने बिजली के तार पोल लगाए गए हैं वहाँ तक ओवर लोग और दूरी के कारण आयेदिन फाल्ट से लोग जूझ रहे हैं । लोगो को बिजली कम मिलती है लेकिन जलालत ज्यादे झेलनी पड़ रही है। उपस्थिति सभी ने सर्व सम्मति से तय करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्रालय को पत्र भेज कर जरहा में एक 33 केबी का सब स्टेशन लगाने की माँग की गई। इस बाबत लोगो ने बताया कि इस के लिए क्षेत्रीय किसानों ने बिजली बिभाग को निशुल्क जमीन देने का प्रस्ताव भी किया है। इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह बघेल , त्रिभुअन नारायण सिंह , राजकुमार सिंह , ब्रह्मजीत सिंह , विनोद गुप्ता , राहुल सिंह , सन्तोष , मनोज , अरबिंद , सुशील कुमार , दीनानाथ , सीताराम , बद्रीनाथ , मेवालाल , जगरनाथ प्रसाद , सहित क्षेत्र के अनेक लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal