
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) कुछ दिन पहले एनटीपीसी रिहंद में ज़िला स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा जांच के लिए नमूने लिए गए थे । बहुत से संविदाकर्मियों पर की गयी जांच में म्योरपुर ब्लॉक के नधीरा गाँव निवासी एक युवक (उम्र 29 वर्ष) की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव पाई गई है । एनटीपीसी द्वारा तत्काल युवक को पृथक कर दिया गया है तथा जिला प्रशासन सोनभद्र द्वारा एंबुलेंस भेज कर उक्त युवक को बहुत ही कम समय में प्रशासन द्वारा बनाई गई पृथकता सुविधा में भेज दिया गया है ।
उक्त युवक की टीम के सभी साथियों को कोरोंटाइन कर दिया गया है । ज्ञात हो कि पहले ही बहुत सारे ऐसे संविदा कर्मचारी जिन्हें लगातार अपनी सेवाएँ देने के लिए लोगों के संपर्क में रहना पड़ता है, उनका सैंपल जिला प्रशासन द्वारा जांच के लिए ले लिया गया है जिसकी जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा है । एनटीपीसी रिहंद की तरफ से सतर्कता के आधार पर कर्मचारियों को पृथक रहने की सलाह दी जा रही है तथा जिला प्रशासन सोनभद्र की तरफ से भी कोविड-19 महामारी से निपटने में पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है । पी आर ओ
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal