लोग अपने घर पर ही पूजा कर भोलेनाथ को कर रहे प्रसन्न
पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

भारत सहित पुरे विश्व मे माहामारी का रूप ले चुकी कोरोना वायरस के भारत मे बढ़ते क्रम की चैन तोड़ने को कटिबद्ध सरकार एक तरफ जहाँ प्रयास कर रही है शहर से लेकर गांव तक के लोगो को घर से कम निकलने एवं एक दूसरे से कम मिलने की सलाह लगातार दिया जा रहा है शाशन की मंशा के अमलीजामा पहनाते हुए जहां एक ओर अधिकारी जनचौपाल लगा पीस कमेटी की मीटिंग कर लोगो से लगातार अपील कर रहे है कि बिना जरूरत के घर से न निकले वही इस वर्ष की सावन में कोरोना माहामारी के कारण बाबा भोलेनाथ को भी श्रद्धालु जल नही चढ़ा पाएंगे सोमवार को

म्योरपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा सहित दूर दराज के गावो में सावन के पहले सोमवार को ग्रामीण शिवालयों पर कम नजर आए ज्यादातर लोग अपने ही घर पर ही पूजा पाठ करना जरूरी समझा जिन लोगो के घर से शिवालय नजदीक थे वे स्वम् शोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर पूजा अर्चना किया म्योरपुर गांव के पूर्व सरपंच 80 वर्षीय गौरी शंकर सिंह ने बताया कि हम लोग जब से होश संभाले है शिवालयों पर श्रवण मास में ऐसी एकांत नही देखी कहा कि अब बच्चे बुजुर्ग सभी जान गए है कि कोविंद 19 कोरोना वायरस माहामारी का रूप ले चुकी है इस लिये अब ग्रामीण अपनी सुरक्षा अपने से ही करने में भला समझ रहे है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal