दुद्धी मण्डल में भाजपा कार्यकर्तावो ने वृक्षारोपण कर मनाया डॉ०श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मदिवस

समर जायसवाल-

भारतीय जनता पार्टी मण्डल दुद्धी के दुद्धी सेक्टर बूथ संख्या 266 पे जनसंघ के संस्थापक श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का जन्मदिवस श्री पंचदेव मन्दिर के प्रांगण में वृक्षारोपण कर मनाया गया!इससे पूर्व श्री मुखर्जी जी चित्र पर सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्प व धूप जला कर उन्हें याद किया गया!इस दौरान उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ,नंदलाल अग्रहरी,दिनेश अग्रहरी,ने कहा कि 6 जुलाई 1901 को भवानीपुर(कोलकाता) में जन्मे श्री मुखर्जी धारा 370 को समाप्त करने के शिल्पकार थे अपने मातृभूमि के लिये एक सच्चे योद्धा के रूप में डॉ०मुखर्जी कश्मीर के एकीकरण के लिये,युद्ध के सामने वाले मोर्चे पर बलिदान हुए,उन्होंने जब कहा कि मैने जम्मू और कश्मीर में परमिट प्रणाली को चुनौती देते हुये प्रवेश कर लिया है!उनके यह शब्द आज भी हम सब के कानों में गूंज रहे है!इसी क्रम हम सब भाजपा कार्यकर्ता डॉ०मुखर्जी जी के जन्मदिन के अवसर पर उनके याद में दुद्धी मण्डल के प्रत्येक बूथों पर वृक्षारोपण कर रही है!

! इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बूथ अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने व संचालन का कार्य कार्यक्रम प्रभारी व मण्डल महामंत्री प्रेमनारायण मोनू सिंह ने किया!इस दौरान सुरेंद्र अग्रहरी(पूर्व जिलामहामंत्री),सुरेंद्र प्रताप सिंह(वरिष्ठ भाजपा नेता),दिलीप पांडे(नामित सभासद),दीपक गुप्ता(नामित सभासद व उपाध्यक्ष),सूरजदेव सेठ(मण्डल उपाध्यक्ष),मनीष जायसवाल(मण्डल महामंत्री),अंशुमान रॉय,गोपाल सोनी(मण्डल मंत्री),रूपेश जौहरी(सेक्टर संयोजक),भोलू जायसवाल(आईटी संयोजक),नीलू खान(अ०स०मो०जिलामहामंत्री) वीरेंद्र जायसवाल,सहित देवतुल्य कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे!

Translate »