समर जायसवाल-

दुद्धी-वन महोत्सव के अवसर पर प्रदेश सरकार के 25 करोड़ पौध रोपण के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए दुद्धी व बघाडू वन रेंज में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपड़ कर सहभागिता निभाई गयी।दुद्धी वन क्षेत्राधिकारी दिवाकर दुबे ने बताया कि 125 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 12 स्थानों पर 9175 पौध रोपण किया गया ।वही बघाडू वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि
70 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बघाडू, महुअरिया, झारो सहित 6 स्थानों 51380 पौध रोपण किया गया साथ ही 25690 बीज पौध भी रोपित किया गया बघाडू वन रेंज में कुल 77070 पौध रोपण किए गए। दुद्धी व बघाडू वन रेंज में कुल रविवार को 86245 पौध रोपित हुए।वन क्षेत्राधिकारीयो ने संयुक्तरूप से बताया कि वन महोत्सव के अवसर शीशम, सागौन, कंजी, सिरस, चिलबिल, पीपल व नीम आदि प्रजातियों का पौधरोपण किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर जिलापंचायत सदस्य दुर्गावती ललित कुमार सर्वेश सिंह लवलेश सिंह कन्हैया सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal