शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर कोरोना से जंग अभी जारी है नारे के साथ नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहगंज के सुपरवाइजर प्रतिमा शर्मा ए एन एम के देखरेख में गांवों में दो टीमों के द्वारा आशा कार्यकर्ती व आंगनबाड़ी कार्यकर्ती टीमों को लगाकर सर्दी-खाँसी, जुकाम, बुखार के बारे मे घर-घर जाकर जानकारी प्राप्त की गई । पिछले चौदह दिनों के अंदर घर मे बाहर से आऐ हुए व्यक्तियों, सोशल डिस्टेटिंग, फेशकबर, सैनेटाइजर या साबुन से हाथ धोने,आरोग्य सेतु एंव आयुष सुरक्षा कवच एप का प्रयोग करने के लिए घर की महिलाओं से जानकारी व जागरूक किया गया जिससे कोरोना महामारी से बचा जा सके । सर्वे टीम के द्वारा खजुरी खुर्द,खजुरी कला सहित अन्य गांवो मे घर के बाहर बचाव के लिए स्टिकर भी लगाया गया। सर्वे टीम में टीम नंबर 83 मे आशा वेदवन्ती देवी,शिवकुमारी व टीम नंबर 84 मे आशा नीलम देवी व आगनबाड़ी कार्यकर्ती राधिका शामिल रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal