कुएं में गिरकर वृद्धा की मौत,परिजनों में कोहराम।

समर जायसवाल-

कोतवाली क्षेत्र के मनबसा गांव में हुई घटना।

पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,अग्रिम कार्रवाई में जुटी।

दुद्धी। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मनबसा गांव में आज सुबह एक वृद्धा का शव उसके घर के समीप कुएं में उतराया मिला,परिजनों को इस बात का पता लगते ही घर में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कुएं से निकलवाया और पंचमाना कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फूलवंती देवी 62 वर्ष पत्नी राजाराम निवासी मनबसा के कमरे का बाहर से कुंडी बंद था तो परिजन सोचे कि कहीं गयी होगी। इतने में वृद्धा की नतिनी ने खेलते खेलते अपने नानी का शव को कुएं में उतराया देखा तो परिजनों को यह बात बताई। आनन फानन में परिजन कुएं के पास पहुँचे तो वृद्धा का शव उतराये देखा।इतने में परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे,सूचना पर मौके पर पहुँचे कोतवाली के एसआई शमशाद खान ने शव को ग्रामीणों की मदद से कुएं से बाहर निकलवाया और पंचमाना कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस मामले छानबीन में जुट गई है।एसआई शमशाद खान ने बताया कि घटना इत्तेफाकिया है , पानी लाने गयी होगी तो फिसल गई होगी , मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

Translate »