बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
किचेन में मिले साप के अण्डे।
मामला करमहल टोला विद्यालय का।
बभनी।शनिवार की सुबह प्राथमिक विद्यालय करमहल टोला की साफ सफाई के दौरान साप के अण्डे देख लोग सहम गये।और देखते देखते ग्रामीणों की भीड लग गयी।
लाकडाउन के बाद विद्यालयों में जंगली जानवरो ने घर बना लिया।शनिवार की सुबह प्राथमिक विद्यालय करमहल टोला के रसोइघर की सफाई रसोइयों द्वारा किया जा रहा था कि रसोइया कलावती व सीताकुवर की नजर अण्डो पर पड़ी।पांच अण्डो मे तीन अण्डो को सुरक्षित जंगल मे छोड दिया गया वही अन्य दो अण्डे फुट गये जिसमे से नाग के बच्चे निकले।रसोइयों ने बताया कि पहले दिन कयी बिच्छु मिले थे।इस दौरान शिक्षक कुलदीप सिंह, कृष्णकांत सिंह यादव, शकीर अख्तर मौजूद रहे।
विद्यालयों को खोलने का आदेश के बाद भी विद्यालयों पर नही पहुचे सफाई कर्मी
बभनी।विद्यालयो को खोलने का आदेश के बावजूद भी विद्यालयों की साफ सफाई के लिए सफाई कर्मी नही पहुच रहे विद्यालय के रसोइया व शिक्षको को ही विद्यालयों की सफाई करना पड़ रहा है।