ट्रक के टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) रेनुकूट – बीजपुर मुख्य मार्ग पर जरहा के टोला पौथीपाथर में गुरुवार की देर रात्रि एक बाइक सवार ने ट्रक के पीछे टक्कर मार दी जिसमे बाइक सवार की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्जुन सिंह पुत्र रामदेव गोड़ 20 वर्ष बीजपुर पुनर्वास प्रथम निवासी अपने घर मे काम कर रहे एक वर्कर को गुरुवार को उसके घर लीलाडेवा छोड़ने गया था देर रात्रि वापसी में जरहा के पौथीपाथर में एक ट्रक बैक हो रहा था जिसमे पीछे से जाकर बाइक टकरा गई । तत्काल लोगो ने बीजपुर पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुची पुलिस ने तत्काल उसे एनटीपीसी रिहन्द के धनवंतरी अस्पताल में लाया जहाँ पर जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को पंचनामा के पश्चात पोस्मार्टम के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी के लिए भेज दिया।

Translate »