डीसीएम ट्रक व मोटर सायकिल की टक्कर मे तीन घायल।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

एक की हालत गम्भीर ,जिला अस्पताल रेफर।

बभनी।थाना क्षेत्र के आसनडीह में मोटरसाइकिल से खाना लेकर खेत पर जा रहे तीन लोगों को छत्तीसगढ़ से आ रही डीसीएम ट्रक ने टक्कर मार दी ।जिससे मोटर सायकिल मे सवार तीनो लोग घायल हो गये।घायलो को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल मे भर्ती कराया गया।

छत्तीसगढ़ से रेणुकूट की तरफ जा रही ट्रक की चपेट मे तीन लोग आ गये।घायलो को ग्रामीणों की मदद से बभनी अस्पताल मे भर्ती कराया गया।घायलों में छोटु 16 निवासी गोबरा छत्तीसगढ़ ,और सीता देवी 30,अखिलेश 10 निवासी गण आसनडीह खेत पर काम खाना लेकर जा रहे थेकि अचानक ट्रक की चपेटमे आ गये।सभी घायलो को बभनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया।घायलों मे छोटु की स्थिति गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुचीपुलिस ने वाहन को कब्जे मे ले लिया।

Translate »