मोबाइल खो जाने के कारण सांस बहु में हुआ था झगड़ा
पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal
बभनी थाना क्षेत्र के बरवे गांव के बकुलिया टोला निवासी एक बहु ने सांस से विवाद होने पर विष्यात का सेवन कर अचेत होने लगी घर वालो ने 108 एम्बुलेंस बुला म्योरपुर सीएचसी भर्ती कराया प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी मीना देवी पत्नी विजय सिंह उम्र 26 वर्ष का ससुर का मोबाईल कही खो गया था महिला की सांस किस्मतिया को लगा कि मोबाईल बहु के पास ही है जिस कारण दोनों में झगड़ा हो गया झगड़े के बाद महिला सांस महुआ की डोरी बीनने चली गयी सांस के घर आने से कुछ देर पहले बहु ने विष्यात का सेवन कर लिया था जिस कारण वह अचेत होने लगी थी सांस ने बताया कि बहु मेरी चार माह की गर्भवती भी है मोबाईल के लिये डांटना बहु को इतना नागवार गुजरा की क्षुब्ध होकर विष्यात सेवन कर लिया हालत बिगड़ता देख हम लोग अस्पताल ले आये इलाज कर रहे अधीक्षक फिरोज आबेदीन ने बताया कि महिला चार माह की गर्भ से है अभी इलाज चल रहा है फिलहाल खतरे से बाहर है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal