
■चोपन थाना क्षेत्र में पटवध की घटना, दोनो घायलों को किया गया वाराणसी रिफर।
गुरमा,सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तीनगर मार्ग पटवध में बुधवार की सायं तकरीबन पाँच बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित टैंकर ने आगे चल रहे बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी,जिससे दोनों गंभीर रूप से से जख्मी हो गये स्थानिय लोगों के मदत से पुलिस ने दोनो घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन मे भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सकों ने दोनो की हालत अति गंभीर बताते हुए प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रिफर कर दिया है। बताया जाता है चोपन थाना क्षेत्र के कनछ गांव के रहने वाले संदीप पुत्र बेचन(20) व गोविंदा पुत्र नंदूल(21) किसी कार्य से चोपन से लौट रहे थे जैसे ही वाराणसी- शक्तीनगर मार्ग पटवध पहुँचे की पिछे से आ रही तेज रफ्तार

अनियंत्रित टैंकर ने तेजी से बाईक को टक्कर मारते हुए रार्बटसगंज की तरफ भाग निकला।उक्त दोनो घायल कई मीटर दूर मार्ग पर तड़पने लगे यह घटना देख राहगीरों व आस-पास के लोगों मे हडकंप मच गया किसी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने स्थानित लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन मे भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनो की हालत अति नाजुक बताते हुए वाराणसी के लिए रिफर कर दिया।पुलिस द्वारा इस घटना की सूचना परिजनों को भी दे दी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal