डीएम ने जल संचयन बन्धी का निरीक्षण किया

सोनभद्र।जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने बुधवार को चोपन विकास खण्ड के गोठानी गांव के गायघाट बस्ती के सीताकुण्ड मजरे के पास स्थापित जल संचयन बन्धी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बन्धी में पर्याप्त भरा पाया और स्थानीय नागरिकों से उन्होंने उनके रहन-सहन के बारे में जानकारी की। जिलाधिकारी ने कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक दूरी व सेनिटाइजेशन की अपील की। मौके पर मौजूद डीसी मनरेगा व खण्ड विकास अधिकारी चोपन को गांव में मनरेगा के तहत ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को रोजगार मुहैया कराने के निर्देश दियें।इस मौके पर जिलाधिकारी के अलावा डीसी मनरेगा टी0बी0 सिंह, खण्ड विकास अधिकारी चोपन श्रवण कुमार राय, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई श्री संजय शर्मा, ग्राम प्रधान गोठानी धर्मेन्द्र सिंह सहित नागरिकगण मौजूद रहें।

Translate »