पति के प्रताड़ना से तंग आकर शान्ति ने किया था विष्यात का सेवन पुलिस ने भेजा जेल

पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बभनडीहा के भलही टोले में विवाहिता की मौत के मामले में म्योरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने विवाहिता के पति मुना लाल गोड़ पुत्र रामलखन को गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि पति के रोज रोज के झगड़े से तंग आकर विवाहिता ने घर से 400 मीटर दूर जाकर विष्यात पदार्थ का सेवन कर लिया था जिससे उसकी मौत हो गयी थी मृतिका के भाई के तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवाहिता का मौत का कारण बने पति मुन्ना गोड़ के खिलाप धारा-323,306 के तहत मामला दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया जहाँ जमानत न मिलने पर उसे जेल रवाना कर दिया गया।

Translate »