डोडहर गेट न खुलने से रहवासियों मे बढ़ा आक्रोश , कभी भी होगा धरना प्रदर्शन

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर , सोनभद्र , एनटीपीसी रिहंद प्रबन्धन द्वारा डोडहर पुनर्वास दो के रहवासियों के लिए गेट बंद किए जाने से आवागमन की परेशानी को लेकर लोगो मे अब आक्रोश बढ़ता जा रहा है कभी भी ग्रामीण स्वागत गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर सकते हैं। इसबाबत ग्राम प्रधान भागीरथी सहित सैकड़ों लोगों ने सोमवार की शाम बैठक कर धरना प्रदर्शन की रणनीति पर बिचार विमर्श किया। गौरतलब हो कि प्रबन्धन ने बिगत मार्च महीने से ही पुनर्वास 02 नम्बर का मेन गेट कोरोना महामारी की सतर्कता को लेकर बन्द कराया है। जिसके कारण पुनर्वास 02 बस्ती के रहवासियों को बैंक , पोस्टआफिस , स्कूल , इंश्योरेंस, हॉस्पिटल सहित अन्य कार्य के लिए लगभग 10 किलो मीटर का चक्कर काट कर आना जाना पड़ता है। इसी को लेकर ग्राम प्रधान सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल बन्द गेट को खोलवाने की माँग की थी और प्रभारी निरीक्षक श्यामबहादुर यादव को एक ज्ञापन सौप कर तत्काल गेट को खोलवाने की माँग की थी। प्रबन्धन द्वारा कोरोना महामारी की सतर्कता को लेकर गेट को अनिश्चित काल तक बन्द रखने के फैसले से खफा ग्रामीण अब गाँव मे बैठक कर रणनीति बना रहे हैं कि दो चार दिन में अगर प्रबन्धन गेट नही खोलता है तो स्वागत गेट को बन्द कर वही पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी प्रधान भागीरथी ने एनटीपीसी के सीएमडी सहित जिलाधिकारी और अन्य उच्चाधिकारियों को भेज कर पूरे मामले से अवगत कराते हुए बताया है कि प्रबन्धन पुनर्वास 02 की जनता से भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रहा है।

Translate »