बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)क्षेत्र के हर विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की हो थर्मल स्कैनिंग।बभनी।जिले में वैश्विक कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। बभनी विकास खंड जो जिले के अंतिम छोर पर स्थित है छत्तीसगढ़ सीमा से सटे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण यहां बढ़ती महामारी के साथ-साथ बेरोजगारी की भी चिंता सताने लगी है। लाकडाऊन लगने के बाद क्षेत्र में अन्य प्रदेशों से काम कर लौटे हजारों प्रवासी मजदूर कुछ पैदल कुछ सायकिल तो कुछ सरकारी वाहनों से आ गए हैं परंतु इनके सामने घर की आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण भी स्थिति नाजुक बनी हुई है।तीन दिनों से महामारी के इस बढ़ते प्रकोप के कारण सबके सामने संकट के बादल मंडराने लगे हैं।सुधीर पांडेय मंडल अध्यक्ष (भाजयुमो) ने कहा कि
इस महामारी से निपटने के लिए अपनी सुरक्षा स्वयं करें आपस में एक-दूसरे से सामाजिक दूरी बनाकर ही रहें लाकडाऊन के नियमों का पालन करें और जिलाधिकारी से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र के हर कार्यालयों में समस्त अधिकारी व कर्मचारियों की थर्मल स्कैनिंग कराने के लिए मांग किया है।और उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के द्वारा अन्य जनपदों से सैकड़ों शिक्षकों को बुलाया गया है जो दूर-दराज से हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर अपनी जान जोखिम में डालकर आए शिक्षक नौकरी कर रहे हैं जो दूसरों के सामने भी खतरा बनकर मंडरा रहे हैं इसलिए बाहर से आए समस्त शिक्षकों की थर्मल स्कैनिंग अत्यंत आवश्यक है जिन्हें देखते ही लोग बैठना तो दूर खड़ा होना भी नहीं चाहते।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal