
लखनऊ । सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के दिशा निर्देश पर लखनऊ जिले की चारों विधानसभा सरोजनी नगर, मलिहाबाद, बीकेटी, मोहनलालगंज में तीसरे दिन भी संदेश यात्रा का कार्यक्रम जारी रहा। पार्टी कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के आह्वान पत्र को साइकिल से बूथ स्तर पर जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया। जिसमें त्रिभुवन सिंह यादव ,गोविन्द, आदित्य एडवोकेट, अभिषेक कुमार, सुनील यादव , बबलू राजा, निखिल कुमार मुख्य रूप से लॉक डाउन का पालन करते हुए 169 बीकेटी विधानसभा के चिनहट ब्लाक में ग्राम पंचायत- गनेशपुर रहमानपुर, धौकलपुर, तृप्ति नगर कॉलोनी,न्यू आजाद कालोनी, शिवपुरी गांव , पटेल एन्कलेव, दयाल रेजिडेंसी में लोगों से मिलकर समाजवादी पार्टी की सरकार में किए गए अनेकों विकास कार्यों से अवगत कराया एवं भाजपा की किसान विरोधी, मजदूर विरोधी, नौजवान विरोधी, तथा लॉकडाउन के दौरान भाजपा की गलत नीतियों के कारण उपजी भयानक समस्याओं से अवगत कराया तथा समाजवादी पार्टी के आह्वान पत्र का वितरण किया गया।
उधर मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र के दासदोई गांव में आव्हान पुस्तिका का वितरण किया गया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत, जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान, पूर्व विधायक इन्दल रावत, पूर्व विधायक प्रत्याशी राजबाला रावत, संदीप यादव, अमित यादव, अनुराग यादव, शशिलेन्द्र यादव, ब्रजेश गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अगुवाई विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव ने किया ।
सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र में खरिका वार्ड 1 और 2 से तेलीबाग बाजार तक आवाहन पुस्तिका का वितरण कार्यक्रम सुनील सिंह यादव और विधान सभा अध्यक्ष चनद्रशेखर यादव, राम प्रकाश यादव, जी राकेश मैसी, दिनेश(मास्टर साहब), विमल यादव, गोलू यादव, मो० अनवर(पत्रकार), सी एल चौरसिया (एडवोकट), उजागर यादव, रजनीश सिंह, लक्ष्मी नारयण पाल, गोमती पाल आदि की उपस्थिति मे वृक्षारोपण करने के बाद साईकल यात्रा के द्वारा जन जन तक आवाहन पुस्तिका पहुंचाने का कार्य किया गया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal