बीजपुर(सोनभद्र) शनिवार को जैसे ही 10वी और 12वी का रिजल्ट नेट पर अपलोड हुआ साइबर कैफे पर भीड़ लग गई सभी अपना रिजल्ट देखने के लिए आतुर हो गए । रिजल्ट देखते ही बच्चों के चेहरे पे खुशी की लहर दौड़ गई। हंसवाहिनी इंटर कालेज के 10वी के छात्र राजू ने 82%,लक्ष्मी 76%और सर्वेश 74% इंटर मीडिएट के छात्र दिनेश कुमार 75%,शालू जायसवाल 71% और आकाश 70% लेकर विद्यालय और अपने परिजनों का नाम ऊँचा किया। सभी सफल बच्चों ने इसका श्रेय विद्यालय की पढ़ाई और माता पिता को दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और भविष्य की सभी उचाईयों को चुने का आशीर्वाद दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal