गुरूद्वारा इण्टर मिडिएट कालेज का हाईस्कूल व इण्टर का परिणाम शत प्रतिशत रहा। चोपन/सोनभद्र(अरविन्द दुबे)
गुरुद्वारा इण्टर मीडिएट कॉलेज चोपन की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित । गुरुद्वारा इण्टर कालेज की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2020 का परिणाम विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी शानदार रहा। इंटरमीडिएट में जहाँ 92.85%रिजल्ट रहा ।इण्टर कला वर्ग में रीमा कुमारी पुत्री राजेश साहनी 379/500 अंक प्राप्त कर 75.8% , राधिका सिंह पुत्री सुरेंद्र सिहं 375/500 अंक प्राप्त कर 75.0%वही प्रियंका पुत्री श्याम सुंदर 366/500 अंक प्राप्त कर 73.2%रहा क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।वही वाणिज्य वर्ग में वाणिज्य वर्ग में निशा चौधरी पुत्री राम चन्द्र 354 /500 अंक प्राप्त कर 70.8%, शिवानी मद्देशिया पुत्री कन्हैया मद्देशिया 353/500अंक प्राप्त कर 70.6%वही भारती सोनी पुत्री मन्नी सोनी 343/500अंक प्राप्त कर 68.6% क्रमशः प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया । वही बोर्ड की परीक्षा में हाई स्कूल का रिजल्ट 99.35% रहा।जहाँ खुशी चौबे पुत्री नरेन्द्र नाथ चौबे 520/600अंक प्राप्त कर 86.66%,श्रद्धा कुमारी पुत्री 514/600 अंक प्राप्त कर85.66%और अकांक्षा मिश्रा पुत्री अरुण मिश्रा 507/600अंक प्राप्त कर 84.5%क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया ।विद्यालय के प्रधानाचार्या डां मीरा सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और सहयोगी शिक्षकों को धन्यवाद दिया साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के अभिभावकों के सक्रिय योगदान की सराहना की।