रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)एनटीपीसी रिहंद ने राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी को निभाने एवं संयंत्र से निकलने वाली राख़ के समुचित उपयोग के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के साथ एक एमओयू (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस MoU मे एनटीपीसी रिहंद परियोजना से NHAI के वाराणसी रिंग रोड प्रोजेक्ट, फेस – 2 पैकेज – 1 के अंतर्गत एनएच – 56 एवं एनएच-2 को जोड़ने वाले 04 लेन सड़क निर्माण मे 02 Lakh CuM राख़ भेजी जाएगी । इस MoU के माध्यम से एनटीपीसी रिहंद के राख़ उपयोगिता के स्तर मे उल्लेखनीय वृद्धि होगी। एनटीपीसी के VSR क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली परियोजनाओं मे उपरोक्त MoU एक अनूठी एवं नई पहल है।
उपरोक्त MoU के अंतर्गत आज राख़ की पहली खेप को श्री अनंत चरण साहू, मुख्य महाप्रबंधक (ओ एंड एम) प्रभारी एनटीपीसी रिहंद ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर अशेष कुमार चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (प्रचालन), विजय कुमार अत्री, अपर महाप्रबंधक (पर्यावरण), ई नंदकिशोर, अपर महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ), एस मधु अपर महाप्रबंधक (सी&आई), देबाशीश मण्डल, उपमहाप्रबंधक (टीएसी), अमित धीमान, वरिष्ठ प्रबन्धक (ईएमजी), राघवेंद्र नारायण प्रबन्धक (ईएमजी), मुन्नालाल प्रबन्धक (ईएमजी), रामजी द्विवेदी एवं NHAI के प्रतिनिधि अवनीत अग्रवाल, शंकर लाल कालरा इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।