आयरन कैल्शियम वितरित कर 75 महिलाओं को दिया गया सैनिटरी पैड
पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@9956353560

म्योरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के बभनडीहा ग्राम पंचायत में वैश्विक महारी के बढ़ते प्रकोप से बचाव हेतु ग्रासिम इंडस्ट्रीज रेनुकुट के द्वारा मानव संसाधन प्रमुख संजय सिंह के नेतृत्व में मां मैत्रायनी योगिनी इंटर कॉलेज में ग्रासीम इंडस्ट्रीज की स्वास्थ्य टीम के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया और आयरन कैल्शियम मास्क भी बांटे गए 75 महिलाओं को सैनिटररी पैड भी बांटे गए और बताया गया कि अपनी सुरक्षा स्वयं से करें बाहर

मास्क लगाकर निकलें लोगों से दूरी बनाकर ही रहें कोरोना की यह जंग बहुत बड़ी जंग है जिसके लिए सरकार के द्वाराआपकी सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास जारी है हमें नियमों का पालन करते हुए एक होकर लड़ाई लड़नी है जिसके लिए ग्रासीम इंडस्ट्रीज भी आपके सहयोग में सदैव तैयार रहेगी।इस दौरान सीमा कलावती सोनकुवंर नीलम सरिता कविता समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे जिसकी जानकारी सीएसआर अधिकारी अमरनाथ सिंह ने दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal