समर जायसवाल-

यूपी सीमा में भारी पैमाने पर हुए खनन को ग्रामीणों के सामने स्वीकारा

ग्रामीणों का बयान दर्ज कर कार्रवाई का दिया भरोसा , यूपी सीमा से हुए खनन को लेकर छत्तीसगढ़ शासन पत्रक भेजने की भी कही बात।
शाम साढ़े 4 बजे मनरुटोला यूपी सीमा पांगन में हुए खनन की जांच करने खनन सर्वेयर संतोष पाल के साथ लेखपाल मौके पर पहुँचे ।
दुद्धी/ सोनभद्र| तहसील क्षेत्र व बभनी थाना क्षेत्र व बभनी वन रेंज के अंतर्गत यूपी के मनरुटोला सीमा से हुए खनन की सर्वेयर संतोष पाल और लेखपाल कुंदन ने शाम साढ़े 4 बजे मौका जांच की जहां ग्रामीणों के सामने यह स्वीकारा की यूपी की सीमा से भारी पैमाने पर खनन किया गया है लेकिन पानी के अंदर हुए खनन की नाप नही हो सकी।लेखपाल कुंदन ने नक़्शे यह माना कि उक्त स्थल पर आधा से ज्यादा नदी यूपी सीमा पर है।
खनन हुए स्थल की वीडियो ग्राफी कर ग्रामीणों का बयान आदि दर्ज कर सर्वेयर ने ग्रामीणों से कहा कि इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपी जाएगी। ग्रामीण बिहारी लाल व राकेश ने बताया कि खनन सर्वेयर ने मामले को छत्तीसगढ़ प्रशासन को भी पत्र लिख कर भेजने की बात कही है।उधर जांच टीम पहुँचने से पहले ही इसकी सूचना खननकर्ताओं को पहुँच चुकी थी जिन्होंने नदी से पोकलेन मशीन हटवा ली थी वहीं नदी व भंडारण स्थल से ट्रक भी नदारद थे।
ग्रामीणों का आरोप है कि छत्तीसगढ़ में हुए रेत के भंडारण भी यूपी सीमा के अंदर किया गया है गैरकानूनी है ,छत्तीसगढ़ से आने वाली जांच में उस भंडारण को यूपी का बताया जाता है।जांच के दौरान बिहारी लाल , राकेश कुमार , देवनारायण धरिकार, नन्हकू , अरविंद ,महेंद्र , भगवानदास , अशोक ,शिवनारायन ले साथ आदि ग्रामीण मौजूद रहें।सर्वेयर ने ग्रामीणों का ब्यान भी दर्ज किया।ग्रामीणों ने बताया कि यूपी सीमा में लगी रेत की ढेर यह बयां करने के लिए काफी थी कि यहां पोकलेन लगा कर खनन किया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal