
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)कोरोना वायरस की महामारी के संकट से जूझ रहे आम जनमानस को इस वर्ष सावन महीने में सामाजिक दूरी का पालन करने पर भी अजीरेश्वर धाम बाबा के दर्शन नहीं होंगे ओर नहीं भक्त बाबा का जलाभिषेख कर पायेगें। इसबात अजीरेश्वर महादेव मंदिर निर्माण समिति के संरक्षक राजेन्द्र सिंह बघेल , अध्यक्ष राजकुमार सिंह सहित समिति के लल्लूबाबू , डॉक्टर ब्रह्मजीत सिंह , श्यामसुंदर जायसवाल ने बताया कि मंदिर परिसर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष लगने वाला बाजार और मेला कोरोना वायरस की महामारी के कारण नहीं लगाया जाएगा। गौरतलब हो कि आगामी 06 जुलाई से शुरू बाबा भोलेनाथ के पवित्र सावन महीने में एक माह तक जरहा स्थिति अजीरेश्वर धाम मंदिर में विशाल मेले का आयोजन किया जाता था। इस दौरान प्रत्येक सोमवार को सैकड़ो कांवड़िया भक्तों की टोली जलाभिषेख के लिए यहाँ आती थी । लेकिन जिला प्रशासन के निर्देशानुसार इस वर्ष सावन महीने में मंदिरों के अंदर भीड़ भाड़ से बचने के लिए यह निर्देश मंदिर समिति ने जारी किया है। समिति ने भक्तों से आग्रह किया है कि हो सके तो लोग अपने अपने घरों में ही पूजा पाठ तथा भक्तिभाव करते हुए सावधानी बरतें व प्रशासन का इस महामारी में सहयोग करें । बताया गया कि अगर इस दौरान कोई भी भक्त मंदिर में दर्शन पूजन के लिए आएगा तो दूर से ही उसको सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ही दर्शन पूजन की अनुमति दी जाएगी लेकिन जलाभिषेख नहीं होगा। उधर इसबाबत प्रभारी निरीक्षक श्यामबहादुर यादव ने बताया कि मंदिर में जलाभिषेख नहीं होगा मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। भक्तों से अपील है कि लोग अपने अपने घरों में ही पूजा पाठ करें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal